पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री बाबुल सुप्रियो के काफिले की एक कार शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा बीरभूम में हुआ. सुप्रियो जिस कार में सवार थे, उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. लेकिन एक अन्य कार में सवार उनकी टीम के सदस्य इस दुर्घटना में घायल हो गए.
इस हादसे के बावजूद बाबुल सुप्रियो ने बीरभूम में अपना तय म्यूजिकल कार्यक्रम जारी रखा.
बता दें कि बाबुल सुप्रियो ने पिछले साल अपनी लोकसभा सीट आसनसोल से इस्तीफा देकर बीजेपी छोड़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दामन थाम लिया था. इसके बाद ममता बनर्जी ने इन्हें कैबिनेट में जगह दी थी.