पश्चिम बंगाल में एक और बीजेपी कार्यकर्ता की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस प्राथमिक तौर पर इसे आत्महत्या मानकर चल रही है तो वहीं बीजेपी ने टीएमसी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. दरअसल, मामला पश्चिम मिदनापुर के सबंग का है. यहां बीजेपी कार्यकर्ता का शव मिलने से हड़कंप मच गया.
आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक की पहचान बीजेपी बूथ प्रेसिडेंट दीपक सामंत के तौर पर हुई है.
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ये हत्या की है. बीजेपी का आरोप है कि दीपक को कई दिनों से धमकियां दी जा रही थीं. फिलहाल पुलिस इन आरोपों के आधार पर भी सभी एंगल से इस मामले की जांच में जुटी है. हालांकि पुलिस ने हत्या के आरोपों से इनकार किया है.
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दीपक का शव उसके घर से बरामद हुआ है. दीपक के गले में फंदा पाया गया. उसका कमरा अंदर से बंद था. कुछ दिनों से दीपक और उसके भाई के बीच संपत्ति को लेकर अनबन चल रही थी. ये हत्या नहीं. पुलिस इसे प्राथमिक तौर पर आत्महत्या का मामला मान रही है.