scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: मिदनापुर में आपस में भिड़े बीजेपी नेता, बहस के बाद हुई मारपीट

मिदनापुर जिले में बीजेपी के दो नेताओं की आपस में हाथापाई हो गई. बीजेपी के मंडल अध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष के बीच पहले तो किसी मामले को लेकर बहस हुई और उसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज पार्टी के शीर्ष नेताओं को सौंप दिया गया है.

Advertisement
X
बंगाल में बीजेपी नेता आपस में भिड़े
बंगाल में बीजेपी नेता आपस में भिड़े

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में बीजेपी के दो नेताओं की आपस में हाथापाई हो गई. दरअसल बीजेपी कार्यालय में कुछ काम से आए मंडल अध्यक्ष की जिला उपाध्यक्ष से बहस हो गई थी. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी. वहां मौजूद लोगों के बीचबचाव के बाद दोनों नेताओं को शांत कराया गया.  

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, शनिवार शाम को जब गरबेटा मंडल अध्यक्ष ठाकुर दास मिड्डा पार्टी के जिला मुख्यालय पहुंचे तो उनका जिला उपाध्यक्ष शंकर गुचायत से झगड़ा हो गया. मिड्डा पार्टी के कुछ झंडे लेने के लिए पार्टी कार्यालय गए थे जब उन्हें गुचायत ने पिछले संग्रह का खर्च जमा करने के लिए कहा.  

बीच बचाव के बाद हटे दोनों पदाधिकारी

पहले तो दोनों नेताओं की बहस हुई और बाद में दोनों में हाथापाई होने लगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि मंडल अध्यक्ष मिड्डा ने उपाध्यक्ष को बुरी तरह पीटा. यहां तक कि उनका मोबाइल फोन भी तोड़ डाला. दोनों नेताओं के बीच मारपीट तब तक चलती रही जबतक कि वहां मौजूद सदस्यों ने बीच बचाव नहीं किया. 

टीएमसी ने साधा दिलीप घोष पर निशाना

बीजेपी नेताओं के बीच हुई हाथापाई पर अब राजनीति शुरू हो गई है. टीएमसी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी के अंदरूनी कलह का नतीजा है. स्थानीय टीएमसी नेता अजीत मैती ने कहा कि यह उनकी संस्कृति है. दिलीप घोष जैसे उनके नेता अपनी पार्टी के लोगों के सामने कहते थे कि वह काटेंगे और मारेंगे, यह इस तरह की विचित्र टिप्पणी का नतीजा है. हालांकि इस मामले पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष शंकर गुचायत ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज पार्टी के शीर्ष नेताओं को सौंप दिया गया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement