scorecardresearch
 

कोकीन मामले में पामेला गोस्वामी की गिरफ्तारी पर बोली BJP- टीएमसी के इशारे पर झूठे मामले में फंसाया

इस मसले पर बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने पामेला गोस्वामी की गिरफ्तारी के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. लॉकेट ने कहा कि पुलिस ने पामेला को टीएमसी के इशारे पर झूठे मामले में फंसाया है. लॉकेट ने यह भी कहा कि पार्टी इस मामले को गंभीरता से देख रही है और पार्टी बिना किसी डर के इस मामले का सामना करेगी.

Advertisement
X
बंगाल बीजेपी युवा मोर्चा की नेत्री पामेला गोस्वामी (फ़ोटो-पामेला गोस्वामी ट्विटर )
बंगाल बीजेपी युवा मोर्चा की नेत्री पामेला गोस्वामी (फ़ोटो-पामेला गोस्वामी ट्विटर )
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोकीन मामले में पामेला गोस्वामी की गिरफ्तारी
  • बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने पामेला की गिरफ्तारी पर दिया बयान
  • कहा- टीएमसी के इशारे पर झूठे मामले में फंसाया गया

पश्चिम बंगाल में बीजेपी युवा मोर्चा की महिला नेता पामेला गोस्वामी (BJP Pamela Goswami) को कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कोलकाता पुलिस ने पामेला गोस्वामी को 90 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए है.

Advertisement

पामेला के साथ उनके सहयोगी प्रबीर डे को भी गिरफ्तार किया गया है. बीजेपी से जुड़ीं पामेला की गिरफ्तारी के बाद सियासत तेज हो गई है. हालांकि, आरोपी बीजेपी नेता ने कहा है कि मुझे गलत फंसाया गया है. पुलिस ने पामेला के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. 

ज्यादातर बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी की गिरफ्तारी पर बयान देने से बचते नजर आए तो वहीं टीएमसी नेता ने इस मसले पर बयान दिया है. पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री और टीएमसी नेता सुजीत बोस ने पामेला की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि अभी तो और भी लोग पकड़े जाएंगे. आप इंतजार करें और देखें. हमने पहले ही कहा था कि बीजेपी कुछ नहीं कर पाएगी. ममता बनर्जी बंगाल में हैं और बंगाल में रहेंगी.

Advertisement

इस मसले पर बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने पामेला गोस्वामी की गिरफ्तारी के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. लॉकेट ने कहा कि पुलिस ने पामेला को टीएमसी के इशारे पर झूठे मामले में फंसाया है. लॉकेट ने यह भी कहा कि पार्टी इस मामले को गंभीरता से देख रही है और पार्टी बिना किसी डर के इस मामले का सामना करेगी.

वहीं एक बीजेपी नेता ने नाम ना लेने की शर्त पर कहा कि गोस्वामी पार्टी में नई थीं. युवा नेता के तौर पर उनकी एक जूनियर प्रोफ़ाइल थी. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उसकी कोई बातचीत नहीं होती थी.  

पश्चिम बंगाल सरकार की एक और मंत्री साधना पांडे ने कहा, “बीजेपी युवा नेता पामेला गोस्वामी और उनके दोस्त प्रबीर डे को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. एक सुरक्षाकर्मी भी उनके साथ कार में था. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. यदि कोकीन मिला है तो पुलिस को पहले मामले की जांच करने दें. 

बताया जा रहा है कि पामेला गोस्वामी एयरहोस्टेस रह चुकी हैं. उन्होंने बंगाली टेलीविजन सीरियल में भी काम किया है. गोस्वामी हाल के महीनों में बीजेपी में शामिल हुईं. शुक्रवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान न्यू अलीपुर में सड़क पर उनकी कार को रोका और तलाशी ली और पामेला के बैग और कार से 90 ग्राम कोकीन बरामद की. बताया जा रहा है कि पुलिस को पहले से ही बीजेपी नेत्री पामेला की ड्रग की लत के बारे में जानकारी थी.  

Advertisement

इनपुट- प्रेमा राजाराम, राजेश साहा, भोला नाथ साहा और अरिंदम 

Advertisement
Advertisement