scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल में दल-बदल का दौर शुरू, गंगाजल छिड़ककर हुई 350 BJP कार्यकर्ताओं की TMC में वापसी

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, पार्टी की करारी हार के बाद तृणमूल कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं. बीजेपी के 350 कार्यकर्ताओं ने टीएमसी में घर वापसी की है. टीएमसी पंचायत प्रधान ने सभी पर गंगाजल छिड़कर उन्हें टीएमसी में शामिल कराया.

Advertisement
X
टीएमसी में शामिल हुए बीजेपी कार्यकर्ता.
टीएमसी में शामिल हुए बीजेपी कार्यकर्ता.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी की हार से हताश हैं कार्यकर्ता
  • TMC में शामिल होने के लिए लगा रहे गुहार
  • दरक रही है बीजेपी की बंगाल में जमीन

पश्चिम बंगाल में अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं का बंगाल चुनाव में करारी हार के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में घर वापसी जारी है. बीजेपी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में ममता बनर्जी की नेतृत्व वाली टीएमसी में दोबारा शामिल होना चाह रहे हैं. टीएमसी में शामिल होने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं का शुद्धीकरण गंगाजल छिड़ककर हो रहा है.

Advertisement

बंगाल के बीरभूम जिले के सैंथिया इलाके में 350 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टीएमसी कार्यालय के बाहर धरना दिया. सभी कार्यकर्ताओं का कहना था कि उन्होंने बीजेपी में जाकर गलती की है. टीएमसी में उन्हें वापस लिया जाए. बीजेपी कार्यकर्ताओं का यह धरना 4 घंटे तक चला.

चार घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद इलाके के टीएमसी पंचायत प्रधान ने सभी कार्यकर्ताओं पर गंगाजल छिड़का, उन्हें 'शुद्ध' किया, फिर पार्टी की सदस्यता दी. इसके लिए भी बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित दिखे. बात सिर्फ छोटे कार्यकर्ताओं की ही नहीं है, दिग्गज बीजेपी नेता भी इसी कतार में पार्टी की हार के बाद नजर आ रहे हैं. 

'घर का लड़का घर वापस आया है', मुकुल रॉय की TMC में वापसी पर बोलीं ममता बनर्जी

शामिल न होने तक जारी रहा धरना


सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना था कि यह धरना और अनशन तब तक नहीं हटेगा जब तक इनको टीएमसी में वापस शामिल नहीं किया जाएगा. सभी के हाथ में प्ले कार्ड भी था, जहां बीजेपी में शामिल होना गलत बताया गया था और टीएमसी और ममता बनर्जी को महान बताया गया था.

Advertisement

कुछ दिनों पहले भी बीरभूम में टीएमसी में शामिल होने की जिद पकड़कर बीजेपी कार्यकर्ता टीएमसी दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे थे. यह नया ट्रेंड इस वक्त पश्चिम बंगाल में चल रहा है, जहां बीजेपी कार्यकर्ता टीएमसी में वापसी के लिए टीएमसी दफ्तर के बाहर धरना और अनशन कर रहे हैं.

क्या है बीजेपी का जवाब?

नए चलन पर बीजेपी का आरोप है कि चुनाव बाद जो हिंसा हुई है, उससे डरकर बाध्य होकर बीजेपी कार्यकर्ता टीएमसी में शामिल हो रहे हैं. बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ताओं के पास कोई उपाय अब नहीं रह गया है क्योंकि जिस तरह की हिंसा हो रही है वह अभूतपूर्व है.
 

बीजेपी को लगातार लग रहा झटका

बीजेपी के दिग्गज नेताओं में शुमार मुकुल रॉय, अपने बेटे शुभ्रांसु के साथ हाल ही में टीएमसी में दोबारा शामिल हो गए थे. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सांसद अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में पार्टी की 11 जून सदस्यता ली थी. 

बंगाल बीजेपी में घमासान, कोलकाता की सड़कों पर लगे कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ पोस्टर
 
ममता बनर्जी साफ कर चुकी हैं कि किन लोगों की घर वापसी हो सकती है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वे कह चुकी हैं कि जिन्होंने टीएमसी के साथ गद्दारी की है, उन्हें पार्टी में नहीं लेंगे, बाकी लोगों की घर वापसी हो सकती है.

Advertisement

बीजेपी में मची है आंतरिक कलह

बंगाल में बीजेपी के अंदर ही कलह मचा हुआ है. बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी भारी विरोध का सामना कर रहे हैं. गुरुवार शाम बीजेपी पार्टी मुख्यालय के सामने गो बैक टीएमसी सेटिंग मास्टर के पोस्टर भी लगे थे. पार्टी के भीतर मचे घमासान का फायदा टीएमसी को होता नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement