scorecardresearch
 

बंगाल: हावड़ा में गंगा किनारे मिले दो बच्चों के शव, मां का दावा- पहले बेटी के ले जा चुका आरोपी

गंगा नदी के किनारे मिले शवों में से एक मृत 8 वर्षीय लड़के की मां, रानी खातून ने दावा किया कि उसके बेटे और उसके चचेरे भाई की हत्या उसी व्यक्ति ने की है जिसने कथित तौर पर उसकी 16 वर्षीय बेटी का भी अपहरण कर लिया था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में सोमवार शाम गंगा नदी के किनारे दो नाबालिग लड़कों के शव बरामद किए गए. मृत लड़कों में से एक की मां ने दावा किया कि दोनों की हत्या कर दी गई थी. पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों लड़के 8 और 12 साल के थे और वे चचेरे भाई थे. उनके शव मिलने से एक दिन पहले वे लापता हुए थे.

Advertisement

इंडिया टुडे से बात करते हुए, 8 वर्षीय लड़के की मां, रानी खातून ने दावा किया कि उसके बेटे और उसके चचेरे भाई की हत्या उसी व्यक्ति ने की है जिसने कथित तौर पर उसकी 16 वर्षीय बेटी का भी अपहरण कर लिया था. खातून ने आरोप लगाया कि उस व्यक्ति ने करीब तीन महीने पहले उसकी 16 वर्षीय बेटी का अपहरण कर लिया था और उसके बेटे को मारने के लिए वापस आया था.

खातुन ने कहा “सोमवार को जब मैं काम पर निकली तो मेरा लड़का सो रहा था. जाने से पहले मैंने नाश्ता बनाया और उसे खिलाया. वो दिन भर मोहल्ले में खेलता रहा. वह मेरी बहन के बेटे के साथ पास की मस्जिद में इफ्तार के लिए गया. वह तब से लापता है.” खातून ने आगे बताया कि बच्चों को घर पर न पाकर वह दौड़ी-दौड़ी थाने पहुंची, जहां बच्चों के बारे में पता चला. उसने दावा किया, "बच्चों की बेरहमी से हत्या की गई थी. 

Advertisement

रानी खातून ने कहा कि उसी आदमी ने बच्चों का गला घोंटकर उन्हें मारा है जिसे उसने शादी के लिए अपनी बेटी का हाथ देने से मना कर दिया था .उसने कहा- तीन महीने पहले मेरी अस्वीकृति के बावजूद वह मेरी बेटी के ले गया. शवों को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा, जिन्होंने पंचपाड़ा पुलिस स्टेशन को सूचित किया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

इनपुट: दीपानीता दास

 

Advertisement
Advertisement