scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal Bypoll Result: बंगाल उपचुनाव में 'दीदी' का मैजिक, TMC की क्लीन स्वीप, जीती चारों सीट

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 जुलाई 2024, 11:33 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी विधानसभा उपचुनाव में क्लीन स्वीप करते हुए चारो रायगंज, बागदा, राणाघाट और मानिकतला सीट पर जीत हासिल कर ली है.

Mamata Banerjee Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. टीएमसी ने उपचुनाव में क्लीन स्वीप करते हुए विपक्षी पार्टियों को सूपड़ा साफ कर दिया है.

बंगाल में चार रायगंज, बागदा, राणाघाट और मानिकतला सीट पर टीएमसी उम्मीदवारों ने शानदार जीत हासिल की है. रायगंज सीट से टीएमसी प्रत्याशी कृष्णा कल्याणी ने बीजेपी उम्मीदवार मानस कुमार घोष को 49 हजार वोटों से ज्यादा के अंतर से शिकस्त दी. 

रायगंज के बाद टीएमसी ने बागदा और राणाघाट सीट भी जीत ली है. बागदा सीट पर टीएमसी प्रत्याशी मधुपर्णा ने बीजेपी उम्मीदवार बिनय कुमार को 30 हजार से ज्यादा के अंतर से हरा दिया. वहीं, मानिकतला विधानसभा सीट पर टीएमसी प्रत्याशी सुप्ति पांडे ने बीजेपी प्रत्याशी 62 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से हरा दिया है. 

इन चारों सीटों पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला. टीएमसी ने रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला में स्थानीय स्तर पर अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. जबकि बीजेपी ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे जैसे प्रमुख लोगों को कैंडिडेट बनाया था.

बंगाल के अलावा बिहार, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को मतदान हुआ था.

2:06 PM (7 महीने पहले)

बंगाल में फिर चला TMC का जादू

Posted by :- Nitin

बंगाल में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी ने क्लीन स्वीप करते हुए शानदार जीत हासिल की है. 

1:04 PM (7 महीने पहले)

टीएमसी ने जीती राणाघाट विधानसभा सीट

Posted by :- Nitin

पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृण मूल कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. टीएमसी ने अब तक रायगंज, बागदा और राणाघाट सीट जीत ली हैं. 

12:45 PM (7 महीने पहले)

बागदा सीट पर TMC की जीत

Posted by :- Nitin

रायगंज के बाद अब टीएमसी ने बागदा विधानसभा सीट पर भी जीत दर्ज कर ली है. टीएमसी प्रत्याशी मधुपर्णा ठाकुर ने बीजेपी उम्मीदवार बिनय कुमार को 30 हजार मतों के अंतर से हरा दिया है. 

12:30 PM (7 महीने पहले)

रायगंज से जीते टीएमसी उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी

Posted by :- Nitin

रायगंज विधानसभा सीट पर TMC प्रत्याशी कृष्णा कल्याणी जीत हासिल कर ली है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मानस कुमार घोष को 49 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. 

Advertisement
11:36 AM (7 महीने पहले)

रायगंज में टीएमसी उम्मीदवार ने बनाई बढ़त

Posted by :- Nitin

पश्चिम बंगाल की रायगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी उम्मीदवार आठ राउंड के बाद 46 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.   

10:22 AM (7 महीने पहले)

पांचवें राउंड के बाद बागदा में TMC प्रत्याशी आगे

Posted by :- Nitin

बागदा में पांचवें राउंड के बाद टीएमसी प्रत्याशी मधुपर्णा ठाकुर 12 हजार 444 वोटों से आगे चल रही हैं.

10:18 AM (7 महीने पहले)

बागदा में टीएमसी प्रत्याशी को बढ़त

Posted by :- Nitin

बंगाल की बागदा विधानसभा सीट पर चौथे राउंड की मतगणना के बाद टीएमसी प्रत्याशी 8278 वोटों से आगे चल रही हैं. 
 

10:12 AM (7 महीने पहले)

तीसरे राउंड के बाद बागदा में टीएमसी उम्मीदवार 5300 वोटों से आगे

Posted by :- Nitin

पश्चिम बंगाल की बागदा विधानसभा सीट तीन राउंड की मतगणना हो चुकी है. तीसरे राउंड के बाद टीएमसी उम्मीदवार 5,300 वोटों से आगे चल रही हैं. 

9:24 AM (7 महीने पहले)

पहले राउंड के बाद चारों सीटों में TMC आगे

Posted by :- Nitin

पश्चिम बंगाल चार सीटों पर हुए उपचुनाव में ममता बनर्जी का जादू चलता हुआ दिख रहा है. पहले राउंड की मतगणना के बाद चारों सीटों पर टीएमसी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. 

Advertisement
9:08 AM (7 महीने पहले)

बीजेपी प्रत्याशी मनोज कुमार विश्वास ने मतगणना केंद्र का किया दौरा

Posted by :- Nitin

पश्चिम बंगाल की चार सीटों पर सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है. इसी बीच नादिया जिले में राणाघाट दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनोज कुमार विश्वास ने मतगणना केंद्र का दौरा किया है.

8:03 AM (7 महीने पहले)

बंगला की चार सीटों पर मतगणना शुरू

Posted by :- Nitin

पश्चिम बंगाल की चार सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. इन चार सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी. 

7:33 AM (7 महीने पहले)

पश्चिम बंगाल की इन 4 सीटों पर हुए उपचुनाव

Posted by :- Nitin

पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इनमें रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला शामिल है. इन चारों सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी. आज उपचुनाव के नतीजे आएंगे.

Advertisement
Advertisement