पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल करते हुए छह मंत्रियों के महत्वपूर्ण विभागों में महत्वपूर्ण बदलाव किए. ममता बनर्जी के स्पेन और दुबई रवाना होने से पहले ही कैबिनेट में फेरबदल की जानकारी मिल गई थी. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपनी रवानगी से पहले सोमवार को यह फेरबदल पूरा कर लिया.
बाबुल सुप्रियो से लिया गया पर्यटन
इस फेरबदल में दो बातें सामने आई हैं. एक तो ममता ने बाबुल सुप्रियो की जिम्मेदारी थोड़ी कम कर दी. इसके साथ ही वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की अहमियत बढ़ गयी है. बाबुल सुप्रियो से पर्यटन लेकर इंद्रनील सेन को दे दिया गया.
अन्य पोर्टफोलियो परिवर्तनों के बीच बाबुल सुप्रियो को सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, गैर-पारंपरिक और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत विभाग मिला है.
कैबिनेट में बढ़ी प्रदीप की अहमियत
बाबुल आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के प्रभारी थे और नए बदलावों में भी वह इस पद पर बने रहेंगे. वहीं इंद्रनील सूचना एवं संस्कृति विभाग के राज्य मंत्री थे. पहले की तरह इस बार भी उन्हें पर्यटन विभाग की स्वतंत्र जिम्मेदारी मिली है. प्रदीप मजूमदार के पास पंचायत कार्यालय था. कैबिनेट में प्रदीप की अहमियत और बढ़ गई है, उन्हें सहकारिता विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है.
विभागों के कामकाज से नाराज थीं सीएम
बता दें कि सीएम ममता बनर्जी उद्यमियों के निवेश के लिए स्पेन का दौरा करने वाली हैं, उनके विदेशी दौरे से पहले ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि राज्य मंत्रिमंडल में कई फेरबदल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री कई विभागों के कामकाज से नाराज चल रही थीं. हालांकि संबंधित विभाग के जिम्मेदार मंत्रियों को इसे लेकर पहले ही चेताया जा चुका था. लेकिन विभाग के कामकाज में कोई बदलाव नहीं आया. इसके बाद आखिरकार सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल में अपेक्षित फेरबदल हो गया है.
दुबई और स्पेन दौरे पर जा रही हैं सीएम ममता
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 12 सितंबर से दुबई और स्पेन के दौरे पर जा रही है. उनके इस दौरे की रूपरेखा बंगाल में निवेशकों को आकर्षित करने को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है. केंद्र सरकार ने बनर्जी के इन विदेशी दौरों को मंजूरी दे दी है. इस दौरे के बारे में एक अधिकारी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, ममता बनर्जी 13 सितंबर को दुबई के लिए रवाना हो रही हैं, जबकि इसके बाद वह स्पेन जाएंगी. उनका यह दौरा 23 सितंबर तक होगा. मुख्यमंत्री बनर्जी इन दोनों देशों के दौरे पर उद्योगपतियों और बिजनेस टायकून से मुलाकात कर सकती हैं. बता दें कि 2021 में केंद्र ने बनर्जी को रोम जाने की मंजूरी नहीं दी थी. वह रोम में वर्ल्ड पीस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने वाली थी लेकिन केंद्र ने उन्हें इस दौरे की अनुमति नहीं दी थी.