scorecardresearch
 

मालदा: मछली कारोबारी निकला धनकुबेर, CID के छापे में मिला 1 करोड़ 39 लाख कैश

सीआईडी की टीम ने तलाशी के दौरान 1 करोड़ 39 लाख 3 हजार रुपये बरामद किए. आरोपी जय प्रकाश साहा को गिरफ्तार कर लिया गया है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि बरामद की गई राशि अवैध नशीले पदार्थ के कारोबार से कमाई गई है. मामले की जांच फिलहाल जारी है.

Advertisement
X
मछली व्यापारी के घर से बरामद रकम
मछली व्यापारी के घर से बरामद रकम

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में सीआईडी ने एक मछली कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी की. इस दौरान बरामद हुई रकम के बारे में जिसको भी जानकारी मिली वह हैरान रह गया.लोग जिसे मामूली मछली कारोबारी समझ रहे थे, वो तो धनकुबेर निकला.

Advertisement

मछली कारोबारी के घर छापेमारी में एक करोड़ 39 लाख रुपये बरामद हुए हैं. टीम ने कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला है कि यह रकम अवैध नशे के कारोबार से अर्जित की गई है. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.

मछली व्यापारी के घर से बरामद रुपये
मछली कारोबारी के घर से बरामद रुपये

घर में छिपाकर रखी थी नगदी
सीआईडी को सूचना मिली थी कि मछली कारोबारी प्रकाश साहा ने घर में अवैध नकदी छिपाकर रखी है. सूचना के आधार पर टीम ने दबिश दी. तलाशी के दौरान 1 करोड़ 39 लाख 3 हजार रुपये बरामद किए गए. आरोपी जय प्रकाश साहा को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में यह पता चला है कि नकद राशि अवैध नशीले पदार्थ के कारोबार से कमाई गई है.

(रिपोर्ट- राजेश साहा)

 

Advertisement
Advertisement