पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बहुत अनुशासित और सादगी भरा जीवन जीती हैं. चाहे वह भारत में रहें या फिर विदेशी दौरे पर गई हों, अपनी दिनचर्या नहीं बदलतीं. ममता फिलहाल ब्रिटेन के दौरे पर हैं, जहां उन्हें कई कार्यक्रमों में शामिल होना है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लंदन के मशहूर हाइड्रा पार्क में मॉर्निंग वॉक करती दिख रही हैं. खास बात ये है कि वह इस दौरान भी अपनी पारंपरिक वेशभूषा- सफेद रंग की सूती साड़ी और हवाई चप्पल में थीं.
वायरल वीडियो में ममता बनर्जी को लंदन के सबसे प्रसिद्ध पार्कों में से एक से गुजरते समय अपने साथ आए लोगों से टेम्पो बनाए रखने का आग्रह करते हुए सुना जा सकता है. वह कहती हैं, 'देखना कोई पीछे न छूट जाए'. बंगाल में यह एक जाना-पहचाना नजारा है, जहां उन्हें अक्सर राजनीतिक रैलियों और सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान लंबी दूरी तक पैदल चलते हुए देखा जाता है. हालांकि, विदेशी दौरे पर भी फिटनेस के प्रति ममता बनर्जी की प्रतिबद्धता में कोई कमी नहीं दिखाई देती है.
Bengal and Britain share a relationship that spans centuries, rooted in history, culture, and commerce. As we landed in London yesterday, we stepped into a city that, much like Kolkata, carries the weight of its past while embracing the dynamism of the present.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 24, 2025
Before the day’s… pic.twitter.com/xNx4tZ0crl
जर्मनी से लेकर स्पेन, इटली और लंदन तक, लगभग अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के दौरान सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलना और अपनी पारंपरिक वेशभूषा में जॉगिंग करना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहचान रही है. बंगाल में निवेश लाने के लिए मंगलवार को ममता बनर्जी यूके इंडिया बिजनेस काउंसिल, फिक्की और डब्ल्यूबीआईडीसी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सेमिनार में हिस्सा लेंगी. उनके साथ 15 सदस्यीय बिजनेस डेलिगेशन भी इस सेमिनार में हिस्सा लेने लंदन गया है. इस डेलिगेशन में आरपीएसजी के वाइस चेयरमैन शाश्वत गोयनका, इमामी के वाइस चेयरमैन और एमडी हर्ष अग्रवाल, लक्ष्मी ग्रुप के एमडी रुद्र चटर्जी, अंबुजा नेवतिया ग्रुप के चेयरमैन हर्ष नेवतिया, पैटन के एमडी संजय बुधिया, टीटागढ़ ग्रुप के वाइस चेयरमैन उमेश चौधरी और धुनसेरी ग्रुप के चेयरमैन सीके धानुका शामिल हैं.
It was a privilege to be hosted by Shri Vikram K. Doraiswami at India House, London, for a high tea reception.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 24, 2025
The gathering brought together a diverse spectrum of voices united in their commitment to strengthening Bengal-Britain ties.
As we navigate a changing world,… pic.twitter.com/ZBfeQKyPNQ
ब्रिटेन के साथ बंगाल के संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ममता अपनी आधिकारिक यात्रा के तहत 23 मार्च को लंदन पहुंचीं. वह यहां इंडियन हाई कमीशन द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने इंडियन हाई कमिश्नर विक्रम दोरईस्वामी से कोलकाता से लंदन के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने में मदद करने का अनुरोध किया. बाद में एक इंटरेक्टिव सेशन के दौरान, ममता बनर्जी ने कहा कि वह ब्रिटेन में दार्जिलिंग टी, बंगाल के शिल्प, बंगाल की मशहूर मिष्टी दही और संदेश मिठाई को बढ़ावा देना चाहती हैं. इंडियन हाई कमीशन में बंगाल की मुख्यमंत्री को हाई टी के दौरान स्कोन, क्लॉटेड क्रीम और जैम, मैकरॉन और केक, व्हाइट ब्रेड सैंडविच और क्युकुंबर सैंडविच परोसे गए.