scorecardresearch
 

डीएम को लगाई फटकार, बीच में ही रोक दिया कार्यक्रम... ममता बनर्जी ने खोया आपा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नॉर्थ 24 परगना जिले के दो दिन के दौरे पर हैं. ममता बनर्जी ने एक कार्यक्रम के दौरान आपा खो दिया. ममता बनर्जी ने जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों को फटकार लगाई और कार्यक्रम बीच में ही रोक दिया. ममता बनर्जी स्थानीय नागरिकों के बीच गर्म कपड़े और कंबल वितरित करने पहुंची थीं.

Advertisement
X
ममता बनर्जी (फाइल फोटोः पीटीआई)
ममता बनर्जी (फाइल फोटोः पीटीआई)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को नॉर्थ 24 परगना जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं. ममता बनर्जी कार्यक्रम में जिलाधिकारी पर भड़क गईं. ममता बनर्जी ने मंच से ही नॉर्थ 24 परगना जिले के जिलाधिकारी शरद द्विवेदी को फटकार लगा दी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक नॉर्थ 24 परगना जिले के हिंगलगंज में ममता बनर्जी को सर्दियों के कपड़े और कंबल वितरित करने थे. ममता बनर्जी कार्यक्रम में पहुंच गई थीं. कार्यक्रम के बीच ही ममता बनर्जी ने आपा खो दिया. ममता बनर्जी ने कार्यक्रम को रोक दिया और जिलाधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि सर्दियों के 15 हजार कपड़े और कंबल लेकर आई हूं. आपने उन्हें कहां रखा है.

ममता बनर्जी ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में जिलाधिकारी से वे कपड़े और कंबल तुरंत कार्यक्रम स्थल पर लाने को कहा. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि तब तक कार्यक्रम जारी नहीं रहेगा जब तक आप उसे नहीं लाते. दो दिन के दौरे पर नॉर्थ 24 परगना पहुंचीं ममता बनर्जी ने जिलाधिकारी के साथ ही अन्य अधिकारियों को भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.

Advertisement

उन्होंने कार्यक्रम में आम लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि यहां किसी बैठक में नहीं, आपको सर्दियों के कपड़े देने आई हूं. ममता बनर्जी ने कहा कि अगर जिलाधिकारी और प्रखंड विकास अधिकारी अपनी जिम्मेदारियां सही तरीके से नहीं निभाते हैं तो मुझे कार्रवाई करनी होगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के फटकार लगाने के बाद अधिकारियों ने 15 मिनट के अंदर कंबल और गर्म कपड़े कार्यक्रम स्थल पर मंगवाए.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्थानीय महिलाओं में एक हजार शॉल वितरित करने का भी ऐलान किया. उन्होंने ये भी कहा कि 30 नवंबर स्थानीय प्रशासन की ओर से कैंप लगाकर सर्दियों के कपड़े बांटे जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सर्दियों के और कपड़ों की जरूरत पड़ी तो उसकी भी व्यवस्था करेंगे. हर किसी को एक गर्म कपड़ा मिलना चाहिए.

सुंदरवन को जिला बनाने के लिए तैयार

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुनियादी ढांचे में सुधार का आश्वासन देते हुए कहा कि हमारी सरकार सुंदरवन को जल्द ही जिला बनाने के लिए तैयार है. उन्होंने हिंगलगंज, संदेशखली, मिनखा जैसे क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने का ऐलान किया और कहा कि सुंदरवन में कटान रोकने के लिए भी मास्टर प्लान तैयार किया गया है. इसे जल्द ही केंद्र सरकार को सौंप दिया जाएगा.

Advertisement

ममता बनर्जी ने कहा कि हमने नदियों के किनारे विकास के लिए 15 करोड़ मैंग्रोव और घेटी घास लगा चुके हैं. उन्होंने लोगों से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील करते हुए कहा कि आपके पास अगर आधार कार्ड उपलब्ध ना हो तब भी वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराएं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इससे पहले स्थानीय देवी बोनोबीबी के मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और एक पौधा भी लगाया.

 

Advertisement
Advertisement