scorecardresearch
 

हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान घायल हुईं ममता, घुटने-हिप में आई चोट, व्हीलचेयर पर आईं नजर

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान घायल हो गईं. उनके घुटने और हिप में चोट आई है, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी, हालांकि उन्होंने कहा कि वो घर पर ही इलाज जारी रखेंगी. इसके बाद वह व्हीलचेयर पर अस्पताल से निकलकर गाड़ी में बैठीं.

Advertisement
X
व्हीलचेयर पर अस्पताल से बाहर निकलती हुईं ममता बनर्जी (फोटो-पीटीआई)
व्हीलचेयर पर अस्पताल से बाहर निकलती हुईं ममता बनर्जी (फोटो-पीटीआई)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर की मंगलवार को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. इस लैंडिंग में वह घायल हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया. डॉक्टर्स ने जांच में बताया कि उनके घुटने और हिप में चोट आई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी गई थी. हालांकि सीएम ने डॉक्टर की सलाह को मानने से इनकार कर दिया और वह व्हीलचेयर पर अस्पताल से बाहर निकलीं. 

Advertisement

एसएसकेएम अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि एमआरआई स्कैन से पता चला है कि ममता बनर्जी के बाएं घुटने के जोड़ और बाएं हिप के ज्वाइंट में लिगामेंट इंजरी है. हालांकि उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने से इनकार कर दिया और वहां से व्हीलचेयर पर घर चली गईं. डॉक्टर के मुताबिक, सीएम ने घर पर इलाज चलाने को कहा है.  

 

दो दिवसीय यात्रा से लौट रही थीं ममता

मुख्यमंत्री आगामी पंचायत चुनावों के प्रचार के लिए दो दिवसीय यात्रा के बाद कोलकाता लौट रही थीं. वह जिस हेलिकॉप्टर में उड़ान भर रही थीं, उसकी सेवोक एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग हुई. खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर बुरी तरह हिलने लगा था और पायलट ने सालुगाड़ा एयरबेस पर पर आपातकालीन लैंडिंग कराई.  

पंचायत चुनाव से पहले दिखी हिंसा

Advertisement

बता दें कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा का दौर देखा गया. कूचबिहार के दिनहाटा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली के एक दिन बाद हिंसा हो गई थी. बताया गया कि यहां टीएमसी के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक टीएमसी कार्यकर्ता की गोली लगने से मौत भी हो गई. कई कार्यकर्ता जख्मी भी हुए. 

8 जुलाई को होनी है वोटिंग 

दरअसल, बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. वोटिंग से पहले नामांकन के दौरान राज्यभर से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. हिंसा की इन घटनाओं में कई लोग जान भी गंवा चुके हैं. 

 

Advertisement
Advertisement