scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: राज्यपाल सीवी आनंद बोस के कहने पर सीएम ममता बनर्जी ने गाया गाना

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल के कहने पर एक कार्यक्रम में गाना गाया. दरअसल सरस्वती पूजा के एक कार्यक्रम में सीएम ममता, राज्यपाल सीवी आनंद बोस पूर्व राज्यपाल तथागत राय समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए थे.

Advertisement
X
राज्यपाल के कहने पर ममता बनर्जी ने गाया गाना
राज्यपाल के कहने पर ममता बनर्जी ने गाया गाना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच तल्खियां यहां तक बढ़ गई थीं कि सीएम ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक तक कर दिया था. लेकिन प्रदेश के नए राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस के साथ ममता के रिश्ते बहुत अच्छे हैं. इसकी एक बानगी बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान देखने को मिली, जब राज्यपाल के कहने पर सीएम ममता बनर्जी ने गाना गाया.  

Advertisement

दरअसल पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सरस्वती पूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय और अन्य गणमान्यों के साथ एक कार्यक्रम में मौजूद थे. इस दौरान राज्यपाल ने 'Hate Khari' का भी प्रदर्शन किया. तीन शिशु गुरु- दियासिनी, रंजना और सुभोजीत ने उन्हें बंगाली वर्णमाला और शब्द सिखाए.  

सीएम ने राज्यपाल के कहने पर गाया गाना

इस दौरान बंगाल के नए राज्यपाल और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच बातचीत हुई. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से मेहमानों को सरप्राइज देने के लिए गाने की अपील की. सीएम ममता राज्यपाल को लेकर मंच पर पहुंचीं और राज्य के कुछ प्रसिद्ध कलाकारों के साथ एक गीत गुनगुनाना शुरू किया. 

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में दिखी थी तकरार 

वहीं इससे एक साल पहले ही तत्कालीन राज्यपाल जगदीप धनखड़ और सीएम ममता बनर्जी के बीच खुलेआम तकरार देखने को मिली थी. कार्यक्रम के दौरान सीएम ममता ने आयोजन स्थल पर राज्यपाल के उनकी ओर बढ़ने पर उनका अभिवादन किया. ममता, तब तक अपनी कुर्सी से नहीं उठीं, जब तक कि राज्यपाल उनके करीब नहीं आ गए. यह देखा गया कि एक समय मुख्यमंत्री ने अपना चेहरा घुमा लिया, जब धनखड़ उन्हें कुछ कहते नजर आ रहे थे.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement