उत्तर 24 परगना के संदेशखली ब्लॉक 1 में एक तालाब से एक लड़की का शव बरामद किया गया है. यह लड़की 4 दिसंबर से लापता थी. बताया जा रहा है कि वह मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए गई थी, और तभी से घर वापस नहीं लौटी. परिवार द्वारा पहले ही इस मामले में पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी.
आज शनिवार सुबह, लड़की की लाश एक स्थानीय तालाब से बरामद की गई, जिसके हाथ और पैर बंधे हुए थे. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि लड़की को अगवा कर उसकी हत्या की गई है.
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: ढाई घंटे में गिरफ्तारी, 25 दिनों में जांच पूरी... रेप-मर्डर केस में सिर्फ 61 दिन में मिला जस्टिस
हर एंगल से मामले की जांच कर रही पुलिस
इस घटना से पूरा शहर सदमे में है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच कर रही है. परिजनों के आरोपों के मद्देनजर पुलिस ने इलाके में छानबीन तेज कर दी है. आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि कोई सुराग मिल सके.
प्रशासन से जल्द न्यायिक जांच की मांग
मामले को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा है और वे प्रशासन से जल्द से जल्द न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं, राजनीतिक दल भी इस मामले को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं और कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पत्नी के सामने चाकू मारकर हत्या, 17 साल बाद पश्चिम बंगाल से आरोपी गिरफ्तार
परिवार का दुष्कर्म और हत्या का आरोप
स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवती कुछ दिनों से लापता थी. परिजनों ने शव की पहचान कर ली है. उनका आरोप है कि युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक प्रशासन की तरफ से ऐसा कुछ अपडेट नहीं आया है.