पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के खेजुरी में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कैडर के बीच झड़प हुई है. मिदनापुर के खेजुरी में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी की रैली से पहले यह झड़प हुई है.
बीजेपी कैडरों का दावा है कि उन पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला किया, जब वे सुवेंदु अधिकारी की रैली में जा रहे थे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यह भी दावा किया कि उन पर क्रूड बम फेंके गए और भाजपा के कई कैडरों को चोटें आईं.