scorecardresearch
 

पश्चिम बंगालः अवैध पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री में आग, अब तक 9 की मौत

यह घटना इगरा क्षेत्र में हुई है. राज्य के पर्यावरण मंत्री मानस रंजन भूनिया ने विस्फोट की पुष्टि की और विस्फोट में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करेगी.

Advertisement
X
क्रेडिट- Vani Gupta/aajtak.in
क्रेडिट- Vani Gupta/aajtak.in

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में पटाखे बनाने की अवैध फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ. इस घटना में अब तक नौ लोगों की मौत हो गई है जबकि घायलों की संख्या सात से अधिक बताई जा रही है.

Advertisement

यह घटना एगरा क्षेत्र में हुई है. राज्य के पर्यावरण मंत्री मानस रंजन भूनिया ने विस्फोट की पुष्टि करते हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करेगी.

उन्होंने कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि उन्हें अपने क्षेत्र में जितने भी अवैध पटाखा बनाने वाले कारखानों के बारे में पता है. उसके बारे में हमें जानकारी दें. हम इस तरह की अवैध फैक्ट्रियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे. 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट इतना जबरदस्त था कि जिस रिहायशी इमारत में यह फैक्ट्री थी, वह पूरी तरह से ढह गई. बता दें कि अधिकारियों ने इससे पहले हादसे में मारे गए लोगों की संख्या तीन बताई थी. लेकिन बाद में और घायलों के दम तोड़ने के बाद यह आंकड़ा बढ़ गया. उन्होंने बताया कि यह विस्फोट उस समय हुआ, जब फैक्ट्री में पटाखे बनाए जा रहे थे. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

उधर, क्षेत्र के स्थानीय लोगों का कहना है कि विस्फोट के बाद यह पूरी इमारत युद्धक्षेत्र जैसी लग रही थी. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिवार वालों के लिए 2.5 लाख रुपये की राहत राशि का ऐलान किया है. 

Advertisement
Advertisement