पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी शुरू की है. ईडी के अधिकारी नॉर्थ 24 परगना में छापेमारी कर रहे हैं. ईडी के 5 अधिकारियों की टीम पारा शिक्षकों के घर पर छापेमारी कर रही है. ईडी की एक और टीम दमदम इलाके में भी छापेमारी कर रही है.पिछले दिनों घोटाले से जुड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट, व्यापारियों और अन्य लोगों सहित कई व्यक्तियों के आवासों और कार्यालयों की तलाशी ली गई. बता दें कि भर्ती घोटाले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और कई तृणमूल पदाधिकारियों के साथ ही राज्य शिक्षा विभाग के कई अधिकारी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं. कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के बाद ईडी और सीबीआई दोनों कथित अनियमितताओं की जांच कर रही हैं.
साल 2022 में भी हुआ था एक्शन
यह भी पढ़ें: बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: ममता सरकार के मंत्री घिरे, CBI जांच का आदेश, कोर्ट की सलाह- पद से हटाएं
कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश के बाद ईडी और सीबीआई दोनों एजेंसियां कथित शिक्षक भर्ती में हुई अनियमितताओं की जांच कर रही हैं. जांच के दौरान प्रसन्ना रॉय का नाम सामने आया था, जिसके बाद पिछले साल दिसंबर में प्रवर्तन निदेशालय ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में कोलकाता में चार्टर्ड अकाउंटेंट, व्यापारियों सहित अन्य लोगों के घर और ऑफिस पर छापेमारी की थी.