scorecardresearch
 

पश्चिम बंगालः हल्दिया में इंडियन ऑयल की फैक्ट्री में लगी आग, कई कर्मचारी झुलसे

पश्चिम बंगाल के हल्दिया स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में सोमवार को आग लग गई. बताया जा रहा है कि हादसे में इंडियन ऑइल के कई कर्मचारी झुलस गए हैं. घायलों को इलाज के लिए रिफाइनरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोलकाता रेफर कर दिया गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पश्चिम बंगाल के हल्दिया स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में सोमवार को आग लग गई. बताया जा रहा है कि हादसे में इंडियन ऑइल के कई कर्मचारी झुलस गए हैं. दरअसल, IOCL में दोपहर तीन बजे आग लग गई. हादसे के बाद इलाके को सील कर दिया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय रिफाइनरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोलकाता रेफर कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक कुछ महीने पहले इसी कारखाने में एक नेफ्था टैंकर के बंद होने के दौरान एक बड़ा विस्फोट हुआ था, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी. इतना ही नहीं, कई लोग घायल भी हो गए थे. इस घटना के बाद 9 महीने पहले जिलाधिकारी ने रिफाइनरी समेत कई फैक्ट्रियों के मालिकों के साथ बैठक भी की थी, ताकि भविष्य में ऐसी अप्रिय घटना न हो.

अब एक बार फिर वहीं हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि  दोपहर तीन बजे तक काम चल रहा था, तभी नेफ्था गैस पाइप में हादसा हुआ. घटना के बाद किसी को भी रिफाइनरी के सामने जाने की इजाजत नहीं है.
 

Advertisement

(रिपोर्ट-अनिर्वान)

 

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement