
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भारी बारिश (Rain) और बाढ़ (Flood) से बुरा हाल है. कई गांव और शहर पानी से लबालब हैं. सड़कों पर समंदर जैसा मंजर है. नदियां उफान पर हैं जो डैम तोड़कर गांवों में कहर बरपा रही हैं. कई लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर रेस्क्यू में लगे हुए हैं. हुगली जिले में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. यहां गर्दन तक पानी भर चुका है. भारी बारिश के कारण रुपनारायण नदी ने बांध तोड़ दिया है और उसका पानी गांवों में घरों तक जा पहुंचा है.
यहां के खानाकुल 2 ब्लॉक के धन्याघरी इलाके में बारिश ने ऐसा कहर बरपाया है कि लोग बचने के लिए घरों की छतों पर खड़े हो गए हैं. यहां ये लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें वायुसेना (IAF) के हेलीकॉप्टर बचाकर सुरक्षित जगह पहुंचा रहे हैं. बताया जा रहा है कि अब तक 31 लोगों को सुरक्षित निकालकर आरामबाग पहुंचा दिया गया है. इतना ही नहीं, वायुसेना हेलीकॉप्टर के जरिए बाढ़ प्रभावित इलाकों में एमरजेंसी फूड पैकेट भी सप्लाई भी कर रही है. हुगली में वायुसेना के अलावा आर्मी और एनडीआरएफ भी राहत बचाव के काम में लगी है.
2.5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सोमवार रात तक बंगाल में बाढ़ प्रभावित 6 जिलों में कम से कम 7 लोगों के मारे जाने की खबर है. बाढ़ की वजह से 2.5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. पिछले एक हफ्ते से यहां भारी बारिश हो रही है, जिस कारण अब तक 2.5 लाख से ज्यादा लोगों को शेल्टर होम में शिफ्ट किया गया है.
पूर्वी बर्धमान, पश्चिमी बर्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर, हुगली, हावड़ा और दक्षिण 24 परगना जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इन जिलों के कई इलाके ऐसे हैं जहां कमर से ऊपर तक पानी भरा हुआ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने मंत्रियों को बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने को कहा है.
अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक 1 लाख से ज्यादा तिरपाल, 1 हजार मीट्रिक टन चावन, पीने के पानी के हजारों पाउच और साफ कपड़े शेल्टर होम में भेजे जा चुके हैं.
इस बार स्थिति भयावह हैः मुखर्जी
पंचायत मंत्री सुब्रतो मुखर्जी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया है. उनका कहना है कि उन्होंने इससे पहले ऐसा मंजर कभी नहीं देखा. उन्होंने कहा, "मैंने पहले भी कई बाढ़ देखी हैं, लेकिन इस बार की स्थिति भयावह है."
अधिकारियों ने बताया कि हुगली जिले में रुपनारायण और द्वारकेश्वर नदी का पानी ऊपर आ गया है और लोगों के घरों में घुस गया है. अकेले हुगली जिले में ही अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है. लेकिन अब भी कई सारे लोग फंसे हुए हैं, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है.
डिफेंस के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार के अनुरोध पर राहत और बचाव के काम में हेलीकॉप्टर और बोट को लगाया गया है. चौपर के जरिए लोगों तक खाना पहुंचाया जा रहा है.