बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ दिल्ली दौरे पर हैं और शनिवार को कोलकाता के लिए रवाना होंगे. लेकिन उससे पहले वो गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे हैं. तीन दिन में ये शाह के साथ उनकी ये दूसरी मुलाकात है. इससे पहले जगदीप धनखड़ ने 17 जून को भी शाह से मुलाकात की थी.
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर अमित शाह से मुलाकात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोलकाता लौटने से पहले वो 11 बजे अमित शाह से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात करेंगे. इससे पहले 17 जून को भी उन्होंने मुलाकात की थी.
Governor WB Shri Jagdeep Dhankhar will call on the Union Home Minister Shri Amit Shah @AmitShah at his official residence at 11 am today before returning to Kolkata in the afternoon.
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) June 19, 2021
तीन दिन के दिल्ली दौरे पर पहुंचे राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी से भी मुलाकात की.
बंगाल में सियासत तेज
राज्यपाल जगदीप धनखड़ के दिल्ली दौरे को लेकर बंगाल में सियासत तेज हो गई है. बंगाल में चुनाव बाद हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल आमने-सामने हैं. दोनों ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे हैं. इस बीच ममता बनर्जी ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि राज्यपाल का रिमोट गृह मंत्री अमित शाह के हाथ में है.