scorecardresearch
 

बंगाल: राज्यपाल जगदीप धनखड़ का परिवारवाद को बढ़ावा? महुआ मोइत्रा ने दिखाया 'सबूत'

महुआ ने राज्यपाल पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. उनकी तरफ से बकायदा सोशल मीडिया पर एक लिस्ट शेयर की गई है जहां पर कुछ ऐसे लोगों के नाम लिखे हैं जो धनकड़ के करीबी हैं और उन्हें राज्यपाल के ऑफिस में जरूरी पद दिए गए हैं.

Advertisement
X
जगदीप धनखड़ पर परिवारवाद का आरोप,मोइत्रा ने दिखाया 'सबूत' ( पीटीआई फोटो)
जगदीप धनखड़ पर परिवारवाद का आरोप,मोइत्रा ने दिखाया 'सबूत' ( पीटीआई फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जगदीप धनखड़ पर परिवारवाद का आरोप
  • महुआ मोइत्रा ने दिखाया 'सबूत'

पश्चिम बंगाल की सियायत में सीएम बनाम राज्यपाल का खेल अब काफी पुराना हो गया है. पिछले कई सालों से लगातार राज्यपाल जगदीप धनखड़ और सीएम ममता बनर्जी के बीच तल्खी देखने को मिल रही है. विवाद कोई भी क्यों ना हो, दोनों का एक दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी रहता है. टीएमसी के कई नेता भी राज्यपाल पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ते हैं. अब टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी राज्यपाल धनकड़ पर गंभीर आरोप लगा दिया है. 

Advertisement

जगदीप धनखड़ पर परिवारवाद का आरोप
 
महुआ ने राज्यपाल पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. उनकी तरफ से बकायदा सोशल मीडिया पर एक लिस्ट शेयर की गई है जहां पर कुछ ऐसे लोगों के नाम लिखे हैं जो धनकड़ के करीबी हैं और उन्हें राज्यपाल के ऑफिस में जरूरी पद दिए गए हैं.

उस लिस्ट में राज्यपाल के OSD Abbhhudoy Singh Sekhawat, अखिल चौधरी, रुची दुबे, प्रशांत दिक्षित, कौस्तव और किशन धनखड़ के नाम शामिल हैं. एक तरफ Abbhhudoy को राज्यपाल के साले का बेटा बताया गया है, तो वहीं किशन धनकड़ को भी करीबी बता दिया गया है. रुची दुबे को लेकर दावा किया गया है कि वे राज्यपाल के पूर्व ADC की पत्नी हैं.

महुआ मोइत्रा ने दिखाया 'सबूत'

Advertisement

सांसद की तरफ से इस लिस्ट के आधार पर कहा जा रहा है कि राज्यपाल धनखड़ गवर्नर ऑफिस में अपने रिश्तेदारों को अहम पदों पर रख रहे हैं. इस लिस्ट को जारी करते हुए महुआ ने ट्विटर पर लिखा है कि राज्यपाल जी अपने इस विस्तारित परिवार को राजभवन में बसा रखा है, उन्हें अपने साथ ले जाएं. ये पहली बार नहीं है जब बंगाल के राज्यपाल पर यूं निशाना साधा गया हो या उनको लेकर ऐसे कुछ खुलासे किए गए हों. पिछले कुछ सालों से ये एक ऐसा ट्रेंड है जो बंगाल की राजनीति का अहम हिस्सा बन चुका है.

क्लिक करें- बंगाल में राज्यपाल vs सरकार, TMC सांसद बोले- जगदीप धनखड़ को भेजेंगे प्रेसीडेंसी जेल 

राज्यपाल ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

हाल ही में राज्यपाल धनखड़ ने भी राज्य की कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर की थी. उनकी तरफ से ट्वीट कर कहा गया था कि चुनाव के बाद से बंगाल में कानून व्यवस्था काफी लचर हो गई है. ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि बंगाल में कानून व्यवस्था काफी चिंताजनक है. सुरक्षा के साथ समझौता हो रहा है. सोमवार को मैं चीफ सेक्रेटरी से मामले में बातचीत करने जा रहा हूं. चुनाव के बाद हो रही हिंसा को रोकना काफी जरूरी है.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement