पश्चिम बंगाल के अलीपुर चिड़ियाघर में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. चिड़ियाघर में होर्डिंग को ठीक करने के दौरान एक प्राइवेट कंपनी के दो कर्मचारी बिजली के खुले तार के टच होने पर जान गंवा बैठे जबकि एक अन्य जख्मी हो गया.
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि मरने वाले कर्मचारियों की पहचान मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले 41 साल के तरानी घोष और ओडिशा के 45 वर्षीय प्रदीप दास के रूप में की गई है. वहीं घायल व्यक्ति की पहचान लिंटन दास के रूप में की गई है. इंडिया एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी पिछले कुछ हफ्ते से चिड़ियाघर में काम कर रहे थे.
आंध्र प्रदेश: चित्तूर के डेरी प्लांट से गैस लीक, 14 मजदूर अस्पताल में भर्ती
अधिकारी ने बताया, 'वे एक प्राइवेट विज्ञापन कंपनी में काम करते थे और हाथियों के रहने के लिए जो बाड़ा बना है, उसके सामने एक होर्डिंग की मरम्मत कर रहे थे.'
एक सूत्र ने बताया कि बारिश के मौसम में होर्डिंग ठीक कर रहे कर्मचारी बिजली के खुले तार के संपर्क में आ गए. हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां घोष और प्रदीप को मृत घोषित कर दिया गया. अलीपुर चिड़ियाघर के डायरेक्टर आशीष सामंत ने बताया कि लिंटन दास की हालत नाजुक बताई जा रही है.
दिल्ली में दिनदहाड़े हत्या, पुलिस कांस्टेबल पर गोली मारने का आरोप
मुख्य वन्यजीव संरक्षक रविकांत सिन्हा ने बताया कि पश्चिम बंगाल चिड़ियाघर प्राधिकरण ने इस मामले में जांच का आदेश दिए हैं. एक सूत्र ने बताया कि अलीपुर में गुरुवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही थी. इसी दौरान होर्डिंग ठीक करने करने पहुंचे कर्मचारी नंगे तार की चपेट में आने से हादसे का शिकार हो गए.
(PTI के इनपुट के साथ)