scorecardresearch
 

मिड-डे-मील में पड़ा था मरा चूहा और छिपकली, ग्रामीणों ने कर दिया हंगामा

पश्चिम बंगाल के मालदा में स्कूली बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे-मील में मरा हुआ चूहा और छिपकली मिली है. ग्रामीणों को इस बारे में जब जानकारी हुई तो वे स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया. इस मामले में मालदा के डीएम का कहना है कि जांच की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
मिड-डे-मील में मिला मरा चूहा और छिपकली.
मिड-डे-मील में मिला मरा चूहा और छिपकली.

पश्चिम बंगाल के मालदा के एक स्कूल में मिड-डे मील में चूहे और छिपकली मिलने का मामला सामने आया है. इस बारे में जब लोगों को पता चला तो वे मौके पर पहुंच गए और हंगामा कर दिया. घटना की जानकारी लगने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को शांत कराया. जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना पश्चिम बंगाल के मालदा में स्थित साहूरगाछी विद्यानंदपुर प्राइमरी स्कूल की है. यहां बच्चों के लिए मिड-डे मील तैयार किया जा रहा था. उसी दौरान मिड-डे-मील में चूहे और छिपकली दिखाई दिए. जब आसपास के लोगों को इस बारे में खबर लगी तो वे स्कूल पहुंच गए. ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर जमकर हंगामा किया. हेड मास्टर उज्जवल साहा से मामले को लेकर पूछताछ की और नाराजगी जताई.

इस घटना को लेकर मालदा के डीएम नितिन सिंघानिया ने कहा कि मिड-डे मील में मरी हुई छिपकली और चूहा मिलने का मामला हमारे संज्ञान में आया है. इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

बीते दिनों मिड-डे-मील में मिला था सांप, बीमार हो गए थे 20 बच्चे

बता दें कि बीते दिनों बंगाल के स्कूल में मिड डे मील में सांप मिलने से हड़कंप मच गया था. वहीं खाना खाने से करीब 20 छात्र बीमार हो गए थे. यह घटना बीरभूम के मयूरेश्वर इलाके की है. वहां दाल की बाल्टी में मरा हुआ सांप मिला था. जब तक यह बात पता चली, तब तक कई छात्रों को मिड डे मील परोसा जा चुका था. खाना खाने के बाद बीस छात्र बीमार पड़ गए थे, इसके बाद सभी को इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले जाया गया था.

Advertisement

(एजेंसी)

Advertisement
Advertisement