scorecardresearch
 

बंगाल विधानसभा में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पास, बीजेपी ने किया हंगामा

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर विधानसभा में एक प्रस्ताव रखा. जिसे सदन से पास करवा लिया गया है. इस दौरान बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया और जय श्रीराम के नारे लगाए.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो-PTI)
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल विधानसभा में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पास
  • बीजेपी ने किया विरोध, लगे जयश्रीराम के नारे
  • लेफ्ट और कांग्रेस ने किया सपोर्ट

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर विधानसभा में एक प्रस्ताव रखा. जिसे सदन से पास करवा लिया गया है. सदन में भारी हंगामे के बाद बीजेपी विधायकों ने वाक आउट कर दिया. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार को इन तीनों कानूनों को वापस ले लेना चाहिए. नहीं तो उन्हें सत्ता छोड़ देनी चाहिए.

Advertisement

विधानसभा में इस दौरान बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया और जय श्रीराम के नारे लगाए. हंगामे के बीच बीजेपी विधायकों ने वॉक आउट कर  दिया. हालांकि, लेफ्ट और कांग्रेस के विधायक प्रस्ताव के सपोर्ट में थे. 

इस दौरान सीएम ममता ने कहा कि हम केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हैं. बीजेपी हमेशा हर आंदोलन को आतंकवादी गतिविधि मानती है, लंका कांड (रामायण) की तरह पूरे देश को भाजपा जला रही है. यह कानून पूरी तरह से किसान विरोधी है. हम पूरी तरह से आंदोलनकारी किसानों के साथ हैं.

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पुलिस विरोध से निपटने में विफल रही, लाखों किसान आंदोलन कर रहे हैं, एक या दो छोटी घटनाएं हो सकती हैं, क्योंकि भावनाएं बहुत अधिक चल रही हैं लेकिन कोई भी उन्हें आतंकवादी नहीं कह सकता है, हम किसानों को आतंकवादी के रूप में ब्रांड बनाने के भाजपा सरकार के प्रयासों को स्वीकार नहीं करेंगे.

Advertisement

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने कुछ दिनों से देखा है कि बीजेपी आईटी सेल लगातार किसानों को आतंकवादी बना रही है, दिल्ली की ठंड में किसान सड़क पर रात गुजार रहे हैं, पहले दिल्ली को संभालो फिर बंगाल को देखो ... आज पंजाब, हरियाणा, बंगाल विरोध कर रहा है, आप सभी को शर्म आनी चाहिए, आप सभी किसानों को सम्मान देना नहीं जानते.

 

Advertisement
Advertisement