पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर विधानसभा में एक प्रस्ताव रखा. जिसे सदन से पास करवा लिया गया है. सदन में भारी हंगामे के बाद बीजेपी विधायकों ने वाक आउट कर दिया. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार को इन तीनों कानूनों को वापस ले लेना चाहिए. नहीं तो उन्हें सत्ता छोड़ देनी चाहिए.
विधानसभा में इस दौरान बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया और जय श्रीराम के नारे लगाए. हंगामे के बीच बीजेपी विधायकों ने वॉक आउट कर दिया. हालांकि, लेफ्ट और कांग्रेस के विधायक प्रस्ताव के सपोर्ट में थे.
इस दौरान सीएम ममता ने कहा कि हम केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हैं. बीजेपी हमेशा हर आंदोलन को आतंकवादी गतिविधि मानती है, लंका कांड (रामायण) की तरह पूरे देश को भाजपा जला रही है. यह कानून पूरी तरह से किसान विरोधी है. हम पूरी तरह से आंदोलनकारी किसानों के साथ हैं.
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पुलिस विरोध से निपटने में विफल रही, लाखों किसान आंदोलन कर रहे हैं, एक या दो छोटी घटनाएं हो सकती हैं, क्योंकि भावनाएं बहुत अधिक चल रही हैं लेकिन कोई भी उन्हें आतंकवादी नहीं कह सकता है, हम किसानों को आतंकवादी के रूप में ब्रांड बनाने के भाजपा सरकार के प्रयासों को स्वीकार नहीं करेंगे.
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने कुछ दिनों से देखा है कि बीजेपी आईटी सेल लगातार किसानों को आतंकवादी बना रही है, दिल्ली की ठंड में किसान सड़क पर रात गुजार रहे हैं, पहले दिल्ली को संभालो फिर बंगाल को देखो ... आज पंजाब, हरियाणा, बंगाल विरोध कर रहा है, आप सभी को शर्म आनी चाहिए, आप सभी किसानों को सम्मान देना नहीं जानते.