scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल में कहर बनकर टूटी आकाशीय बिजली, 3 जिलों में 26 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में आकाशीय बिजली का जमकर कहर टूटा. आकाशीय बिजली गिरने से 3 जिलों में कुल 26 लोगों की मौत हो गई है. कोलकाता समेत कई जिलों में भारी वज्रपात हुआ और तेज बारिश भी हुई. घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संवेदना व्यक्त की है.

Advertisement
X
आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत. (सांकेतिक तस्वीर)
आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत. (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुर्शिदाबाद में 9 लोगों ने गंवाई जान
  • हुगली में भी टूटा कुदरत का कहर
  • झारखंड के रामगढ़ में तीन युवकों की मौत

पश्चिम बंगाल में एक ही दिन में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई. आज सोमवार दोपहर से शाम के बीच में दक्षिण बंगाल में आंधी के साथ बारिश हुई और लगातार बिजली कड़की. ऐसे में जो लोग घर से बाहर थे, बिजली गिरने से उनमें से बहुतों की मौत हो गई. पूर्वी मिदनापुर और बांकुरा में भी 2-2 लोगों की मौत हुई है. जबकि झारखंड के रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में भी आकाशीय बिजली गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई.

Advertisement

सिर्फ हुगली जिले में ही 11 लोगों की मौत हुई है जबकि मुर्शिदाबाद जिले में 9 लोगों की मौत हुई है और पश्चिम मिदनापुर जिले में 2 लोगों की मौत हुई है. हावड़ा जिले में भी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके मरने वालों के प्रति संवेदना जताई और मुआवजा देने की घोषणा की. 

पश्चिम बंगाल में इस मौसम में अचानक से तेज आंधी और बारिश होती है जिसे कालबैसाखी कहा जाता है. हर साल ही काल बैसाखी के दौरान बिजली गिरने या पेड़ गिरने या फिर करंट लगने से कई लोगों की मौत हो जाती है. मौसम विभाग के मुताबिक कोलकाता और उसके आसपास तेज आंधी के दौरान हवा का झोंका लगभग 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी चला जो 2 मिनट तक रहा.

राष्ट्र के नाम संदेश में वैक्सीन और कोविड नियंत्रण पर राज्य सरकारों को आईना दिखा गए पीएम मोदी 

पश्चिम बंगाल में हुए आकाशीय कहर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. पीएम मोदी ने हादसे में घायल लोगों के जल्द ठीक होने की दुआ भी की है. पीएम ने अपने ट्वीट किया है, 'पश्चिम बंगाल में आकाशीय बिजली गिरने से जिन लोगों के अपनों की मौत हुई है, उनके साथ मेरी संवेदनाएं हैं. प्रार्थना है कि जो लोग घायल हुए हैं, वे जल्द से जल्द ठीक हों.

Advertisement


हाथियों पर गिरी आसमानी आफत...Assam में बिजली गिरने से 18 गजराज की मौत!

झारखंडः रामगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत

झारखंड के रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के लाइओ पंचायत के घोसी गांव में आकाशीय बिजली (वज्रपात) गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. आकाशीय बिजली के शिकार हुए युवकों के नाम हैं अभिषेक महतो, गौतम कुमार और आलोक महतो, जबकि गंभीर रूप से घायल छोटू कुमार और सूरज का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

डॉक्टरों के अनुसार ये दोनों खतरे से बाहर हैं. घटना सोमवार शाम की है. ये पांचों पास के जंगल में बकरी चराने गए थे कि अचानक जोरदार बारिश होने लगी बारिश बचने के लिए ये पांचों एक पेड़ के नीचे आ गए. इसी दौरान आकाशीय बिजली  गिर गई और ये उसकी चपेट में आ गए.

असम में हाल ही में 18 हाथियों की हुई थी बिजली गिरने से मौत!
इससे पहले असम से आकाशीय बिजली का कहर हाथियों पर टूट पड़ा था. दरअसल 12 मई की रात को 18 हाथियों के ऊपर बिजली गिरी, जिसके बाद 18 हाथियों की मौत हो गई थी. प्रकृति का यह कहर टाठियोटोली रेंज के कुंडोली फॉरेस्ट रिजर्व में टूटा था. (इनपुट- रामगढ़ से राजेश वर्मा )

यह भी पढ़ें-
बंगाल में अब वैक्सीन सर्टिफिकेट पर होगी CM ममता की तस्वीर , BJP भड़की

बंगाल: राज्यपाल जगदीप धनखड़ का परिवारवाद को बढ़ावा? महुआ मोइत्रा ने दिखाया 'सबूत'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement