scorecardresearch
 

पश्चिम बंगालः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर विवादित टिप्पणी कर घिरे मंत्री अखिल गिरि, BJP ने कहा- तुरंत गिरफ्तारी हो

पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर विवादित टिप्पणी के बाद घिर गए हैं. बीजेपी ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं टीएमसी ने कहा कि पार्टी न तो इस तरह की टिप्पणियों का समर्थन करती है और न ही ऐसी टिप्पणियों की जिम्मेदारी लेती है. हमारे मन में देश के राष्ट्रपति के लिए बहुत सम्मान है.

Advertisement
X
मंत्री अखिल गिरि (फोटो-ANI)
मंत्री अखिल गिरि (फोटो-ANI)

पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद घिर गए हैं. बीजेपी ने उन पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) को पत्र लिखकर अखिल गिरि को तुरंत गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है. इतना ही नहीं, उन्हें विधायक पद से भी बर्खास्त करने का प्रयास" करने की मांग की गई है. साथ ही बीजेपी ने नंदीग्राम में TMC मंत्री अखिल गिरि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक अखिल गिरि ने शुक्रवार को नंदीग्राम के एक गांव में रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. इसका 17 सेकंड का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. 

हालांकि अखिल गिरि ने अपनी इस टिप्पणी पर माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपति का सम्मान करता हूं. मैंने पोस्ट का जिक्र किया और शुभेंदु अधिकारी को जवाब देने के लिए इस तरह की तुलना की. मैंने किसी का नाम नहीं लिया. मैं भी एक मंत्री हूं, मैंने भी पद की शपथ ली है. अगर मेरे खिलाफ कुछ कहा जाता है, तो यह संविधान का अपमान है.

अखिल गिरि ने कहा कि मेरा मकसद माननीय राष्ट्रपति का अपमान करने का नहीं था. मैं इस तरह की टिप्पणी करने के लिए माफी मांगता हूं. हमारे देश के राष्ट्रपति के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है.

Advertisement

BJP ने साधा TMC पर निशाना


भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि गिरि की टिप्पणी TMC की आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाती है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समुदाय से आती हैं. अखिल गिरि ने देश की राष्ट्रपति के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. ये टिप्पणियां TMC की आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाती हैं.

अमित मालवीय बोले- आदिवासी विरोधी हैं ममता 


बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक ट्वीट में कहा कि ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में मंत्री अखिल गिरी राष्ट्रपति का अपमान करते हैं, ममता बनर्जी हमेशा आदिवासी विरोधी रही हैं, उन्होंने पहले राष्ट्रपति मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन नहीं दिया था. और अब यह भाषण का शर्मनाक स्तर. वहीं बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि ये टिप्पणी एक ऐसी पार्टी के सदस्य द्वारा की गई है, जिसकी पार्टी प्रमुख एक महिला है. 

TMC ने कहा- टिप्पणी का समर्थन नहीं


इसके जवाब में TMC ने कहा कि वह इस तरह की टिप्पणी का समर्थन नहीं करती है, नेताओं द्वारा व्यक्तिगत रूप से की गई टिप्पणियों की जिम्मेदारी नहीं ली जाएगी. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि हम लोगों की छिटपुट टिप्पणियों पर टिप्पणी नहीं करना चाहते. पार्टी न तो इस तरह की टिप्पणियों का समर्थन करती है और न ही ऐसी टिप्पणियों की जिम्मेदारी लेती है. हमारे मन में देश के राष्ट्रपति के लिए बहुत सम्मान है.

Advertisement

अर्जुन मुंडा बोले- एसटी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई


केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा किराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरी की टिप्पणी अशोभनीय है. इतना ही नहीं, ममता बनर्जी खुद एक महिला हैं और उनकी सरकार में मंत्री खुले तौर पर ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं. यह साफ है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने भारत के 10.50 करोड़ एसटी समुदाय के लोगों की भावना को ठेस पहुंचाई है. ममता बनर्जी को खुद इस मामले पर सफाई देनी चाहिए कि उनके मंत्री द्वारा ऐसा बयान क्यों दिया गया.

इस तरह के अशोभनीय बयान देश के लिए एक कलंक हैं. राष्ट्रपति का पद राजनीतिक दायरों से ऊपर होता है. राष्ट्रपति पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, इसलिए इस तरह के बयान दुर्भाग्यपूर्ण हैं. अखिल गिरि का बयान भारत के लोकतंत्र की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है. उन्होंने मांग की कि ममता बनर्जी को ऐसे मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए. 


 

(इनपुट- अक्षय डोंगरे)

 

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement