scorecardresearch
 

रेप नहीं कर सका तो कर दी नाबालिग की हत्या, खाना खाया और नींद भी ली... हैरान करने वाली है हैवान की करतूत

पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना में नाबालिग लड़की के रेप-मर्डर की घटना में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन उसने पुलिस को जो कुछ भी बताया वह इंसानियत को शर्मसार करने वाला है. उसने कबूल किया कि रेप नहीं कर सका तो नाबालिग का मर्डर कर दिया और घर पहुंचकर खाना खाया और फिर सो गया.

Advertisement
X
घटना के बाद पुलिस को प्रदर्शनकारियों ने घेरा
घटना के बाद पुलिस को प्रदर्शनकारियों ने घेरा

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां एक नाबालिग लड़की की हत्या हुई है. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है लेकिन उसने जो कुछ किया, वह इंसानियत को शर्मसार करने वाला है. इस खौफनाक घटना में पुलिस ने बताया कि जब आरोपी नाबालिग का रेप नहीं कर सका तो उसकी हत्या की, शव को कहीं फेंक दिया और फिर साइकिल से घर पहुंचा और खाना खाकर आराम से सो गया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मोस्ताकिन ने उस नाबालिग लड़की की हत्या करने की बात कबूल की है, लेकिन दुष्कर्म की कोशिश को उसने नकार दिया है. मामला शुक्रवार शाम का है, जब पीड़िता ट्यूशन क्लास से लौट रही थी. बाजार के पास मोस्ताकिन सरदार से उसकी मुलाकात हुई. पुलिस सूत्रों की मानें तो उन्होंने कुछ मिनटों तक बातचीत की और फिर पीड़िता को घर छोड़ने की बात कही.

यह भी पढ़ें: वेस्ट बंगाल में बलात्कार के बाद बच्ची की हत्या, उग्र भीड़ ने फूंकी पुलिस चौकी, आरोपी का सनसनीखेज खुलासा

घर लौटा, खाना खाया और बिना चिंता के सो गया!

मोस्ताकिन इस मौके का फायदा उठाकर लड़की को सूनसान इलाके में ले गया. वहां उसने लड़की के साथ जबरन बलात्कार करने की कोशिश की. नाकाम रहने पर वह और गुस्से में आ गया. पुलिस के मुताबिक, उसने लड़की की हत्या इस डर से कर दी कि जिंदा रहने पर वह उसे पहचानेगी और पकड़ा जाएगा. हत्या के बाद मोस्ताकिन साइकिल से अपने घर लौट गया. उसने रात का खाना खाया और बिना किसी चिंता के सो गया. पुलिस ने यह भी बताया कि उसे अपने किए पर पछतावा नहीं है.

Advertisement

हत्या के आरोप कबूला, लेकिन रेप से इनकार

रात करीब 12 बजे पीड़िता के परिवार ने जयनगर पुलिस स्टेशन में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की. एक चश्मदीद गवाह ने पुलिस को बताया कि उसने मोस्ताकिन को लड़की को साइकिल पर कहीं ले जाते देखा था.

यह भी पढ़ें: मैंने रेप नहीं किया, मर्डर किया... बच्ची से दरिंदगी के आरोपी ने बंगाल पुलिस को बताया

इस जानकारी के आधार पर पुलिस मोस्ताकिन को उसके घर से बाहर लाई और पुलिस स्टेशन ले जाकर पूछताछ की. करीब आधे घंटे की पूछताछ के बाद मोस्ताकिन ने अपना अपराध कबूल कर लिया, लेकिन रेप की वारदात से इनकार किया. पुलिस के साथ उसने वह जगह भी दिखा दी जहां उसने लड़की के शव को फेंका था. पुलिस ने शव को बरामद किया और मोस्ताकिन सरदार को गिरफ्तार कर लिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement