पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को उसके माता-पिता द्वारा गुरुवार को बारुईपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया था.
आरोपी के खिलाफ POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे शुक्रवार को बरुईपुर उप-विभागीय अदालत में पेश किया जाएगा. शिकायत के मुताबिक, जब लड़की के माता-पिता काम पर चले जाते थे तो आरोपी बार-बार लड़की का यौन उत्पीड़न करता था. इसमें कहा गया है कि व्यक्ति ने कथित तौर लड़के को यौन शोषण का वीडियो भी बनाया था और उसे वायरल करने की धमकी दी थी.
इधर लड़की की मां ने संवाददाताओं से कहा,'उसने हमें जान से मारने और मेरी बेटी पर तेजाब फेंकने की भी धमकी दी. हम आरोपी के लिए कड़ी से कड़ी सजा चाहते हैं.'
गौरतलब है कि शहर और देश में नाबालिग बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं. 3 दिन पहले ही दिल्ली से सटे फरीदाबाद में तीन साल की एक मासूम बच्ची से बलात्कार की घटना सामने आई थी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़ित बच्ची को सूनसान जगह पर गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गया. पीड़िता के प्राइवेट पार्ट और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई है. उसे प्रथामिक इलाज के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.