scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal Panchayat Elections 2023: बंगाल पंचायत चुनाव में 66 फीसदी से ज्यादा वोटिंग, हिंसा में 18 लोगों की मौत

aajtak.in | कोलकाता | 09 जुलाई 2023, 6:54 AM IST

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. पंचायत चुनाव की घोषणा 8 जून को हुई थी. तब से लेकर 7 जुलाई तक राज्य में कई हिंसक झड़पें हुईं. इसमें 18 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले 8 जुलाई को 18 लोगों की मौत हो गई है. सुरक्षा के लिहाज से पूरे प्रदेश में 1.35 लाख जवानों को तैनात किया गया है.

कूचबिहार में एक युवक मतपेटी लेकर भाग गया. कूचबिहार में एक युवक मतपेटी लेकर भाग गया.

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक हिंसा में अब तक 18 लोगों की मौत हुई है. पोलिंग बूथ पर आगजनी और बैलेट पेपर लूटने की भी खबरें हैं. राज्य मे पंचायत चुनाव की घोषणा 8 जून को हुई थी. तब से लेकर 7 जुलाई तक राज्य में कई हिंसक झड़पें हुईं. इसमें 18 लोगों की मौत हो चुकी है. सुरक्षा के लिहाज से पूरे प्रदेश में 1.35 लाख जवानों को तैनात किया गया है.

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक 22 जिलों की 63,229 ग्राम पंचायत सीटों, पंचायत समिति की 9,730 सीटों और जिला परिषद की 928 सीटों पर चुनाव प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें बंगाल के 5,67,21,234 (5.7 करोड़) वोटर्स कैंडिडेट की किस्मत का फैसला करेंगे. जबकि चुनाव के नतीजे 11 जुलाई को आएंगे. बता दें कि 2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले इन पंचायत चुनावों को लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है.

10:47 PM (एक वर्ष पहले)

बंगाल में TMC के 10, बीजेपी और कांग्रेस के 3-3 कार्यकर्ताओं की मौत

Posted by :- manish yadav

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान शनिवार को कुल 18 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक इस हिंसा में टीएमसी के 10, बीजेपी के 3, कांग्रेस के 3 और सीपीआईएम के 2 कार्यकर्ताओं की जान चली गई.

10:02 PM (एक वर्ष पहले)

बंगाल में लोकतंत्र अधर में लटक गया: बीजेपी

Posted by :- manish yadav

बंगाल बीजेपी ने ट्विटर पर लिखा कि विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने साहसपूर्वक पश्चिम बंगाल में 'ममता-तंत्र' की काली हकीकत को उजागर करते हुए राज्य चुनाव आयोग के दरवाजे पर ताला लगा दिया. लोकतंत्र अधर में लटक गया है क्योंकि यह सम्मानित संस्था (चुनाव आयोग) अब महज कठपुतली बनकर रह गई है.

9:58 PM (एक वर्ष पहले)

राजीव सिन्हा बहुत डरपोक हैं: अमित मालवीय

Posted by :- manish yadav

बीजेपी प्रवक्ता और आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि पश्चिम बंगाल के चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने इतने डरपोक और ममता बनर्जी के चमचे हैं कि उन्होंने शटर गेट बंद करके खुद को अपने कार्यालय में बंद कर लिया. यहां तक ​​कि विपक्ष के नेता से भी मिलने से इनकार कर दिया. शर्म की बात है कि इस आदमी को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का काम सौंपा गया था.

8:22 PM (एक वर्ष पहले)

बंगाल बीजेपी HC में करेगी शिकायत

Posted by :- manish yadav

पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने बताया- पंचायत चुनाव को लेकर बंगाल में आज जो कुछ भी हुआ उसको लेकर हमने आयोग से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि हमें चुनाव में गड़बड़ी की कई शिकायतें मिली हैं. उन्होंने कहा कि वह मंगलवार को हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से शिकायत करेंगे.

Advertisement
6:00 PM (एक वर्ष पहले)

बीजेपीशासित राज्यों में होती हैं सबसे ज्यादा हत्याएं: कुणाल

Posted by :- manish yadav

टीएमसी सांसद कुणाल घोष ने कहा कि हिंसा में जो लोग मारे गए उनमें से ज्यादातर लोग टीएमसी के हैं. बीजेपी, सीपीआईएम और आईएसएफ सिर्फ टीएमसी को दोष दे रहे हैं. बंगाल में हिंसा कोई नई बात नहीं है. सीपीआईएम के सत्ता में रहने के दौरान कई हत्याएं हुईं. बीजेपी शासित राज्यों में ज्यादा हत्याएं होती हैं. हम हमेशा कहते हैं कि किसी की मौत होना सबसे ज्यादा बुरा है लेकिन वे जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं. वोटिंग के दौरान कुछ जगह हिंसा हुई है लेकिन ज्यादातर बूथों में शांति रही. उन्होंने कहा कि मणिपुर जल रहा है. मणिपुर में क्या हो रहा है. हमने देखा है कि 61,000 से अधिक बूथों में से अधिकांश बूथ घटना मुक्त थे. लोग मतदान को लेकर जश्न के मूड में थे. 

 

5:49 PM (एक वर्ष पहले)

बंगाल में पहली बार नहीं हुई लोकतंत्र की हत्या

Posted by :- manish yadav

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकन्ता मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी और बंगाल बीजेपी के प्रभारी मंगल पांडेय से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने जिस तरह से पंचायत चुनाव हिंसा करके में लोकतंत्र की हत्या की हैं, इसको बंगाल की जनता के सामने लेकर जाएं. बंगाल में सत्ता दल द्वारा पहली बार लोकतंत्र की हत्या नहीं हुई, जबसे वो सत्ता में आए हैं, तब से हों यें खेल रहें हैं.
 

5:39 PM (एक वर्ष पहले)

बंगाल में वोटिंग खत्म

Posted by :- manish yadav

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गया है. अब केवल बूथ के अंदर मौजूद लोग ही वोट डाल सकते हैं.

 

5:35 PM (एक वर्ष पहले)

जेपी नड्डा ने मांगी रिपोर्ट

Posted by :- manish yadav

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकन्ता मजूमदार से फोन पर बात कर पूरे मामले में जानकारी ली. 

5:33 PM (एक वर्ष पहले)

तीन बजे तक 51.06 प्रतिशत वोटिंग

Posted by :- manish yadav

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, बंगाल पंचायत चुनाव में दोपहर 3 बजे तक कुल  51.06 प्रतिशत तक वोट पड़ चुके हैं.

 

Advertisement
4:31 PM (एक वर्ष पहले)

बंगाल में टीएमसी के 8, सीपीआईएम के 3 कार्यकर्ताओं की मौत

Posted by :- manish yadav

बंगाल पंचायत चुनाव के बीच जमकर हिंसा हो रही है. अलग-अलग जगह हुई खूनी झड़पों में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई हैं. इनमें सबसे ज्यादा टीएमसी के 8, सीपीआईएम के 3, कांग्रेस और बीजेपी के एक-एक कार्यकर्ता की जान चली गई है.

 

4:27 PM (एक वर्ष पहले)

ममता के साथ मिलकर आयोग ने चुनाव में की धांधली: अधिकारी

Posted by :- manish yadav

बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने आजतक से कहा कि बंगाल में लोकतंत्र की हत्या हो गई है. 15 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. 61 हजार बूथों में से 20 हजार बूथों पर मतदान में धांधली हुई है. इस चुनाव को आयोग ने ममता बनर्जी के साथ मिलकर नष्ट कर दिया है. बंगाल अब जल रहा है. यहां स्थिति बहुत संवेदनशील है. बीजेपी बंगाल में लोकतंत्र की बहाली चाहती है. हम कानूनी और राजनीतिक तौर पर लड़ाई लड़ते रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कलकत्ता HC ने केंद्रीय बल की तैनाती का आदेश दिया था. राज्य सरकार इसे चुनौती देते हुए SC चली गई लेकिन कोर्ट ने इस पर कड़ी टिप्पणी दी. गृह मंत्रालय ने बिना लागत के अर्धसैनिक बल भेजा लेकिन राज्य सरकार ने उनका उपयोग तक नहीं किया! राज्य सरकार ने वास्तव में केंद्रीय बलों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया. केंद्रीय बलों को साजोसामान, समर्थन नहीं दिया गया. उन्होंने इस चुनाव का मजाक उड़ा दिया.

4:16 PM (एक वर्ष पहले)

राज्यपाल ने राजीव सिन्हा को नियुक्त कर सबसे बड़ी गलती की: सुवेंदु अधिकारी

Posted by :- manish yadav

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा पर पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्यपाल ने राजीव सिन्हा को नियुक्त करके सबसे बड़ी गलती की. दोपहर के 3 बजे हैं और 15 से ज्यादा लोग मार दिए गए हैं, उन्हें टीएमसी के गुंडों ने मार डाला. केंद्र को अनुच्छेद-355 या 356 के तहत हस्तक्षेप करना चाहिए. हम संविधान के संरक्षक से कार्रवाई की उम्मीद करते हैं.' राजीव सिन्हा बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव हैं और मौजूदा समय में राज्य निर्वाचन आयुक्त हैं.

 

4:05 PM (एक वर्ष पहले)

बंगाल में सीपीआईएम के एक और कार्यकर्ता की मौत

Posted by :- manish yadav

बंगाल पंचायत चुनाव के बीच अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है. बंगाल में फैली हिंसा में सबसे ज्यादा टीएमसी के कार्यकर्ताओं की जान गई है. पूर्वी बर्दवान जिले के आउसग्राम-2 ब्लॉक में बिष्णुपुर प्राइमरी स्कूल के बूथ नंबर 7 पर सीपीआईएम और तृणमूल के बीच झड़प में सीपीआईएम कार्यकर्ता रजीबुल हक (32) की मौत हो गई. वहीं घायल रजीबुल हक को पहले बर्दवान अस्पताल में भर्ती कराया गया. सेहत में सुधार न होने के कारण उसे कोलकाता के एनआरएस अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक टीएमसी के 7, सीपीआईएम के 2 और बीजेपी-कांग्रेस के 1-1 कार्यकर्ता की मौत हो गई है. मुर्शिदाबाद में चार, कूचबिहार में 2, ईस्ट बर्धमान में तीन और मालदा-साउथ 24 परगना में एक-एक मौतें हुई हैं.

बंगाल पंचायत चुनाव

 

3:54 PM (एक वर्ष पहले)

टीएमसी ने आतंक की बारिश शुरू कर दी: अधीर रंजन

Posted by :- manish yadav

पंचायत चुनाव में हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी ने आतंक की बारिश शुरू कर दी है, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राजनीतिक और बंगाल में चुनावी माहौल हिंसा का रहा है. यह पंचायत चुनावों का मजाक है और वस्तुतः यह चुनावी लूट-खसोट का एक उदाहरण है.' 

Advertisement
3:15 PM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी ने लोगों के अधिकारों पर किया हमला: टीएमसी

Posted by :- manish yadav

टीएमसी ने एक वीडियो ट्वीट कर बीजेपी पर आरोप लगाया कि कूचबिहार के हल्दीबाड़ी ब्लॉक के दीवानगंज ग्राम पंचायत में बंगाल बीजेपी के समर्थकों ने बूथ पर कब्जा कर लिया और मतपेटी फेंक दी. आज एक बार फिर बीजेपी ने लोगों के अधिकारों पर हमला किया है. एक बार फिर, बंगाल के लोग ऐसी दमनकारी ताकत को दृढ़ता से खारिज कर देंगे और अपनी असली ताकत का दावा करेंगे, जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि बीजेपी वास्तव में कहां है!

 

2:46 PM (एक वर्ष पहले)

पूर्वी मेदिनीपुर जिले में जमकर वोटिंग

Posted by :- Udit Narayan

बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा के साथ वोटिंग भी जमकर हो रही है. पूर्वी मेदिनीपुर जिले में दोपहर एक बजे तक ब्लॉकवार मतदान का परसेंटेज सामने आया है.

पूर्वी मदनीपुर

 

2:41 PM (एक वर्ष पहले)

पूर्वी बर्दवान में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या

Posted by :- Udit Narayan

पूर्वी बर्दवान में सीपीएम और टीएमसी नेताओं में विवाद के बाद झड़प हो गई. घटना में कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. मरने वाले की पहचान गौतम रॉय के रूप में हुई. ये युवक पूर्वी बर्दवान जिले के कटवा ब्लॉक नंबर 2 के नंदीग्राम का रहने वाला था. आरोप है कि सीपीएम कार्यकर्ताओं ने गौतम पर बांस से हमला किया, जिससे वह बेहोश हो गया. बाद में उसे कटोवा सब-डिविजनल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

2:39 PM (एक वर्ष पहले)

मुर्शिदाबाद में मारा गया कांग्रेस कार्यकर्ता

Posted by :- Udit Narayan

मुर्शिदाबाद के नवादा में कांग्रेस कार्यकर्ता कथित तौर पर एक टारगेट बम विस्फोट में मारा गया है. कांग्रेस ने तृणमूल समर्थित उपद्रवियों पर बम विस्फोट का आरोप लगाया है. मरने वाले की पहचान लियाकत शेख के रूप में हुई है. घटना नवादा में गंगाधारी बैंक के सामने की है.

2:36 PM (एक वर्ष पहले)

कहां-कितने लोग मारे गए?

Posted by :- Udit Narayan

बंगाल में हिंसा की घटनाओं में मुर्शिदाबाद में 4 लोग मारे गए हैं. इसमें 3 टीएमसी और एक कांग्रेस का वर्कर शामिल है. कूचबिहार में 2 लोग मारे गए हैं. इनमें एक बीजेपी और एक टीएमसी का कार्यकर्ता है. पूर्वी बर्दवान में दो की जान गई है. इनमें एक सीपीएम और एक टीएमसी का कार्यकर्ता है. मालदा और दक्षिण 24 परगना में एक-एक टीएमसी कार्यकर्ता मारा गया है.

Advertisement
2:31 PM (एक वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में अब तक 10 की मौत

Posted by :- Udit Narayan

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार रात से अब तक 10 लोगों की मौत हुई है. इसमें सबसे ज्यादा टीएमसी के 7 कार्यकर्ता मारे गए हैं. इसके अलावा, बीजेपी, सीपीएम और कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता मारा गया है. हिंसा की घटनाओं में अलग-अलग जगह कई लोग घायल भी हुए हैं. ये लोग अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं.

1:46 PM (एक वर्ष पहले)

मालदा में टीएमसी पर बूथ पर कब्जा करने का आरोप

Posted by :- Udit Narayan

मालदा में टीएमसी गुटों के बीच संघर्ष जारी है. टीएमसी पर सत्ता के दम पर बूथ पर कब्जा करने के आरोप लगा है. टीएमसी कार्यकर्ता बकुल शेख के भाई राजू शेख ने बंदूक लहराते हुए बूथ पर कब्जा करने की कोशिश की है. पुलिस ने बंदूक के खोखे बरामद किए हैं.
 

1:31 PM (एक वर्ष पहले)

कहां-कितने लोग मरे

Posted by :- Udit Narayan

कल रात से मौतों का सिलसिला जारी है. अब तक 8 मौतें हुई हैं. इनमें 6 टीएमसी, एक बीजेपी और एक सीपीएम का वर्कर शामिल है. हिंसा की इन घटनाओं में मुर्शिदाबाद में टीएमसी के 3, कूचबिहार एक बीजेपी और एक टीएमसी, पूर्वी बर्दवान में सीपीएम का एक, मालदा में टीएमसी का एक, दक्षिण 24 परगना में टीएमसी का एक कार्यकर्ता मारा गया है.

1:11 PM (एक वर्ष पहले)

हिंसा में अब तक 8 की मौत

Posted by :- Udit Narayan

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 6 TMC, एक BJP, एक CPIM का कार्यकर्ता घायल हुआ है. कई जगह गोलीबारी और बमबारी हुई है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं और अस्पतालों में भर्ती हैं. 

1:07 PM (एक वर्ष पहले)

उत्तर 24 परगना में गोलीबारी, बूथ तोड़, बैलेट बॉक्स में पानी डाला

Posted by :- Udit Narayan

उत्तर 24 परगना में टीएमसी और सीपीएम वर्कर्स में विवाद हो गया है और झड़प हुई है. सीपीएम ने आरोप लगाया कि टीएमसी वर्कर्स बाहरी लोगों को लेकर आई और इलाके में गोलीबारी की और ईंटें फेंकी. घटना राजारहाट ब्लॉक के जांगड़ा हटियारा ग्राम पंचायत 2 नंबर की है. विरोध में गौरांग नगर स्पोर्टिंग क्लब के बूथ नंबर 266 और 267 पर सीपीआईएम ने बूथ में घुसकर हमला किया. बूथ कक्ष को पूरी तरह तोड़ दिया है. आरोप है कि मतपेटी में पानी डाल दिया गया.

Advertisement
1:00 PM (एक वर्ष पहले)

नादिया में भी मतपेटियां लूटीं, ग्रामीणों ने आग लगाई

Posted by :- Udit Narayan

नादिया में ग्रामीणों ने मतपेटी को जला दिया है. बीजेपी ने काफी देर तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है. घटना चकदा ब्लॉक के घेतुगाछी ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 251, 252, 253 की है. आरोप है कि रात के अंधेरे में मतपेटियां लूटी गईं और सुबह मतपेटियां सील कर दी गईं. टीएमसी के खिलाफ शिकायत की गई है. घटना के विरोध में बीजेपी ने शिमुराली-कालीबाजार स्टेट हाईवे पर मंडलहाट में सड़क जाम कर दी. उधर, ग्रामीणों ने कथित तौर पर मतपेटियां जला दीं.
 

12:58 PM (एक वर्ष पहले)

कूचबिहार में मतपेटी लूटकर भागा युवक

Posted by :- Udit Narayan

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में लगातार हिंसा की खबरें आ रही हैं. कानून व्यवस्था को लगातार चुनौती दी जा रही है. यहां तक कि लोगों को वोटिंग से रोकने के भी आरोप सामने आए हैं. कई जगह बैलेट पेपर लूटने और आगजनी की तस्वीरें आईं. इस बीच, कूचबिहार के माथाभांगा में एक युवक बैलेट बॉक्स लूटकर भाग निकला. घटना वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी युवक मतपेटी छीनकर भागते हुए देखा जा रहा है. ये युवक खुलेआम हाथों में मतपेटी लिए दौड़ रहा है. एक व्यक्ति को उसके साथ भागते देखा जा सकता है.

12:28 PM (एक वर्ष पहले)

बंगाल में 22.60 प्रतिशत मतदान

Posted by :- Udit Narayan

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में सुबह 11 बजे तक करीब 22.60 प्रतिशत मतदान हो गया है. वहीं, पश्चिम बंगाल बीजेपी दोपहर 12.30 बजे कोलकाता में राज्य चुनाव आयोग कार्यालय के सामने विरोध मार्च निकालेगी और पंचायत चुनाव हिंसा की निंदा करेगी.

12:07 PM (एक वर्ष पहले)

हिंसा में 7 की मौत हुई

Posted by :- Udit Narayan

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में शुक्रवार रात से हिंसा का दौर थमा नहीं है. अब तक 7 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में 5 टीएमसी, एक बीजेपी और एक सीपीआई-एम के कार्यकर्ता की जान गई है. वहीं, उत्तर 24 परगना की घटना में घायल कार्यकर्ता जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. वो अस्पताल में आईसीयू में एडमिट है.

12:02 PM (एक वर्ष पहले)

कूचबिहार में फिर हिंसा और बवाल

Posted by :- Udit Narayan

कूचबिहार में थोड़ी देर पहले माथाभांगा में हिंसा भड़क उठी है. वहां कुछ लोग हाथ में लाठी डंडे लेकर एक बूथ के अंदर घुस गए और बवाल काटा. 

Advertisement
11:40 AM (एक वर्ष पहले)

कूचबिहार में बैलेट पेपर लूटे, आग लगाई

Posted by :- Udit Narayan

कूचबिहार के दिनहाटा में पोलिंग बूथ के अंदर हंगामा हो गया है. टीएमसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाराची में बूथ के अंदर हंगामा किया. आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र से मतपत्र भी लूट लिए, जिसके बाद बीजेपी ने कथित तौर पर मतपत्रों में आग लगा दी. बंगाल पंचायत चुनाव में सुबह 9 बजे तक करीब 10.26% प्रतिशत वोटिंग हो गई है.  
 

11:26 AM (एक वर्ष पहले)

महिलाएं बोलीं- केंद्रीय बल तैनात करो, वर्ना जहर खा लेंगे

Posted by :- Udit Narayan

पूर्वी मिदनापुर में महिलाओं ने बंगाल पुलिस के अधिकारियों को धमकी दी है. महिलाओं का कहना है कि अगर केंद्रीय बल तैनात नहीं किए गए तो वे जहर खा लेंगी. ये घटना नंदीग्राम के बूथ संख्या 141 की है.

11:21 AM (एक वर्ष पहले)

हुगली में निर्दलीय उम्मीदवार की बेटी को गोली मारी

Posted by :- Udit Narayan

हुगली के तारेकेश्वर में एक निर्दलीय उम्मीदवार की बेटी को गोली मारी गई है. घटना का आरोप टीएमसी के वर्कर्स पर लगा है. कहा जा रहा है कि टीएमसी के वर्कर्स ने कथित तौर पर लड़की के माथे में गोली मारी है. घटना के बाद लड़की को कोलकाता मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पोलिंग बूथ पर तनाव बढ़ गया है. घटनास्थल से गोलियों और बम के खोखे भी बरामद किये गये हैं. पुलिस को सूचना दी गई है.  घटना से तारकेश्वर के माल पहाड़पुर ग्राम पंचायत के टिपना इलाके के लोग भयभीत हैं. निर्दलीय उम्मीदवार का नाम पिंटू सिंह है. वो टीएमसी का टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय खड़ा हो गया था. पिंटू सिंह ने आरोप लगाया कि कुछ बदमाशों ने उनके घर में घुसकर पूरे परिवार को बंदूक की बट से पीटा. उनकी बेटी को गोली मार दी गई . टीएमसी ने आरोपों से इनकार किया है.

11:18 AM (एक वर्ष पहले)

बंद किया जाए खून-खराबा: गवर्नर

Posted by :- Udit Narayan

पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने कहा, लोगों ने मुझसे कहा कि गुंडे लोगों को बाहर जाकर वोट नहीं करने दे रहे हैं. लोगों ने मुझे बताया कि हत्याएं हो रही हैं. गोलियों की आवाज सुनी जा रही है. खून-खराबा बंद होना चाहिए.
 

11:17 AM (एक वर्ष पहले)

उत्तर 24 परगना में निर्दलीय उम्मीवादर को धमकाया

Posted by :- Udit Narayan

उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में गुंडई देखने को मिली है. मोहनपुर ग्राम पंचायत में दबंगों ने खुलेआम बंदूक लहराई और एक निर्दलीय उम्मीदवार को धमकाया है.

Advertisement
11:08 AM (एक वर्ष पहले)

चुनाव गोलियों से नहीं, बैलेट पेपर से हो: राज्यपाल

Posted by :- Udit Narayan

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में राज्यपाल सीवी आनंद बोस का काफिला रोकने की खबर है. राज्यपाल सीवी आनंद बोस कहते हैं, मैं सुबह से ही फील्ड में हूं. लोगों ने मुझसे अनुरोध किया, रास्ते में मेरा काफिला रोका. उन्होंने मुझे अपने आसपास हो रही हत्याओं के बारे में बताया. वोटिंग से रोके जाने के बारे में बताया. उन्हें मतदान केंद्रों पर जाना चाहिए. हम सभी के लिए चिंता का विषय है. यह लोकतंत्र के लिए सबसे पवित्र दिन है. चुनाव गोलियों से नहीं, बल्कि मतपत्रों से होना चाहिए.
 

10:48 AM (एक वर्ष पहले)

मालदा में वोटर्स पर बमबारी, कांग्रेस नेता पर आरोप

Posted by :- Udit Narayan

मालदा के रतुआ चांदमोनी इलाके में बमबारी जारी है. कथित तौर पर कांग्रेस नेता नजीर अली के नेतृत्व में हमलावरों ने वोट डालने गए मतदाताओं पर हमला कर दिया. घटना में मेजारुल हक नामक युवक घायल हो गया. उसके पूरे शरीर पर जख्म हैं. उसे मालदा मेडिकल लाया जा रहा है. ग्रामीणों का दावा है कि बूथ पर केंद्रीय बल नहीं थे. पुलिस घटनास्थल पर जा रही है.
 

10:47 AM (एक वर्ष पहले)

राज्यपाल 24 परगना पहुंचे, बीजेपी बोली- ये चुनाव नहीं, तमाशा लगता है

Posted by :- Udit Narayan

मतदान के बीच राज्यपाल शनिवार को 24 परगना के कदंबगाछी इलाके में पहुंचे और लोगों से बात की. मतदान के बारे में जानकारी ली. वहीं, बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा, जब चुनाव आयोग और सरकार मिलकर यह निर्णय ले लेंगे कि सत्तारूढ़ टीएमसी चुनाव में बैलेट पेपर लूटेगी तो अब जो हो रहा है वह होगा. केंद्रीय बल यहां आए लेकिन उन्हें बूथों पर नहीं भेजा गया. अब तक चार लोग मारे गए हैं. एक तो टीएमसी के अंदर ही लड़ाई है. टीएमसी, बीजेपी और अन्य पार्टियों पर हमला कर रही है. ये चुनाव के नाम पर एक तमाशा लगता है. हम इसे जनता का चुनाव नहीं कह सकते.
 

10:37 AM (एक वर्ष पहले)

यह चुनाव के नाम पर तमाशा है- राहुल सिन्हा

Posted by :- Kishor

बीजेपी नेता राहुल सिन्हा बोले,  'जब चुनाव आयोग और सरकार मिलकर यह निर्णय ले लेंगे कि सत्तारूढ़ टीएमसी चुनाव लूटेगी, तो अब जो हो रहा है वैसा ही होगा. केंद्रीय बल यहां आए लेकिन उन्हें बूथों पर नहीं भेजा गया...एक तो टीएमसी के अंदर ही लड़ाई है, दूसरा ये है कि टीएमसी बीजेपी और अन्य पार्टियों पर हमला कर रही है. ये चुनाव के नाम पर एक तमाशा लगता है... हम इसे जनता का चुनाव नहीं कह सकते.'

10:16 AM (एक वर्ष पहले)

कूचबिहार में पोलिंग बूथ पर तोड़फोड़, वोटिंग रोकी गई

Posted by :- Udit Narayan

कूचबिहार के दिनहाटा में एक मतदान केंद्र के अंदर हंगामा हो गया, जहां टीएमसी वर्कर ने मतदान अधिकारी पर हमला किया है. उसने मतदान केंद्र में तोड़फोड़ की. मतदान स्थगित कर दिया गया. जब हिंसा हुई, तब पुलिस कर्मियों की मौजूदगी नहीं थी.

Advertisement
10:15 AM (एक वर्ष पहले)

कूचबिहार में मतदाताओं को धमकाने का आरोप

Posted by :- Udit Narayan

कूच बिहार के गीतलदाहा-2 ग्राम पंचायत में बीएसएफ कर्मियों ने मतदाताओं को चेतावनी दी. आरोप है कि ग्रामीण मतदान प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने बीएसएफ कर्मियों को खदेड़ दिया. टीएमसी का दावा है कि कूचबिहार में बीएसएफ कर्मियों ने मतदाताओं को डराने के लिए धमकाया है. 
 

10:00 AM (एक वर्ष पहले)

पूर्वी बर्दवान में घायल सीपीआईएम कार्यकर्ता की मौत

Posted by :- Udit Narayan

पूर्वी बर्दवान में भी संघर्ष होने की खबर है. वहां शुक्रवार रात सीपीआईएम कार्यकर्ता को गोली मार दी गई है. उसे कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई. मरने वाले का नाम 32 वर्षीय रजिबुल हक था और वो ऑसग्राम का रहने वाला था. बताया गया कि गोली लगने के बाद सबसे पहले रजिबुल को बर्दवान जिला अस्पताल ले जाया गया था. बाद में हालत बिगड़ने पर कोलकाता रेफर किया गया. पश्चिम बंगाल में शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक अलग-अलग हिंसा में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है.

9:50 AM (एक वर्ष पहले)

मुर्शिदाबाद में टीएमसी कार्यकर्ता को गोली मारी, घायल

Posted by :- Udit Narayan

मुर्शिदाबाद में समसेरगंज में एक टीएमसी कार्यकर्ता को गोली मार दी गई. घटना शुलीतला इलाके में बूथ नंबर 16 की है. घायल कार्यकर्ता को तुरंत अनुपनगर ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. सूत्रों के मुताबिक, युवक का नाम सनाउल शेख है. उसका घर मुर्शिदाबाद के समशेरगंज थाने के शुलिटला इलाके में है. घटना की सूचना पाकर समसेरगंज थाने की पुलिस मौके पर आई. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उसे गोली क्यों नहीं मारी गई.

 

9:13 AM (एक वर्ष पहले)

उम्मीदवारों में झड़प और हमला

Posted by :- Udit Narayan

झाड़ग्राम जिले के नादाबोहरा- औलीगेरिया में उम्मीदवार श्यामली सबर ने आरोप लगाया है कि उन्हें सीपीआईएम उम्मीदवार चंपा सबर ने धमकी दी है. वहीं, उत्तर 24 परगना जिले के बरुनहाट रामेश्वरपुर में कांग्रेस उम्मीदवार अब्दुल रउफ गाजी ने एआईटीसी कार्यकर्ताओं पर हमला किया है.

9:07 AM (एक वर्ष पहले)

ISF और टीएमसी वर्कर्स में झड़प, गोलीबारी

Posted by :- Udit Narayan

राजनीतिक दल ISF और TMC के बीच विवाद हो गया है. मामला दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर का है. हमलावरों ने आईएसएफ समर्थकों को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं और बम फेंके. सड़क किनारे जिंदा देसी बम और गोलियां पड़ी हुई हैं. गोली लगने से 4 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
8:53 AM (एक वर्ष पहले)

कैंप लगाए बैठे टीएमसी वर्कर्स की पिटाई

Posted by :- Udit Narayan

दक्षिण 24 परगना जिले में सड़क किनारे टीएमसी का बैनर लगाकर बैठे कार्यकर्ताओं पुलिस ने पिटाई की है. कैनिंग एसडीपीओ दिवाकर दास ने इन वर्कर्स पर लाठी चार्ज किया है. 

8:51 AM (एक वर्ष पहले)

सीताई में पोलिंग बूथ में बैलेट पेपर में आग लगाई

Posted by :- Udit Narayan

पश्चिम बंगाल के सीताई में एक मतदान केंद्र में तोड़फोड़ की गई है. वहां मतपत्रों में आग लगा दी गई है. घटना के बाद खासा बवाल हो गया है.

आग

 

8:50 AM (एक वर्ष पहले)

कूचबिहार में बीजेपी वर्कर की हत्या

Posted by :- Udit Narayan

कूचबिहार के फोलिमारी में हिंसा भड़क उठी है. वहां बीजेपी के पोलिंग एजेंट की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शनिवार सुबह हमलावरों ने बीजेपी के पोलिंग एजेंट माधव विश्वास को गोली मार दी. घटना फलीमारी की है. बूथ संख्या 4/38 पर बम फेंके गए और गोलीबारी की गई है. एक सीपीआईएम उम्मीदवार अनिता अधिकारी के घायल होने की खबर है. बता दें कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव की वोटिंग के बीच अब तक 6 लोगों की हत्या कर दी गई है. कल रात से मरने वालों में 5 टीएमसी और एक बीजेपी का कार्यकर्ता था. 
 

8:42 AM (एक वर्ष पहले)

मालदा में टीएमसी वर्कर के रिश्तेदार की हत्या

Posted by :- Udit Narayan

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हिंसा थम नहीं रही है. अब मालदा में टीएमसी नेता के रिश्तेदार की हत्या कर दी गई है. मानिकचौक में भारी बमबारी के बाद मौत का मामला सामने आया है. शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक राज्य में ये पांचवीं हत्या की घटना है. 

8:38 AM (एक वर्ष पहले)

मालदा में बमबारी, बीजेपी ने टीएमसी पर लगाया आरोप

Posted by :- Udit Narayan

मालदा जिले में भारी बम विस्फोट की खबर है. बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाए हैं. बीजेपी का कहना है कि टीएमसी वर्कर्स ने उनके उम्मीदवारों को निशाना बनाया है. गांवों में देसी बम के गोले चलाए जाने के विजुअल भी सामने आए हैं. ये पूरा मामला मानिकचोक के जिशाशरद टोला इलाके का है. 

बम

 

Advertisement
8:28 AM (एक वर्ष पहले)

टीएमसी ने सारी हदें पार कीं: बीजेपी

Posted by :- Udit Narayan

बंगाल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. सुकनता मजूमदार ने ट्वीट किया और कहा, टीएमसी की गुंडागर्दी सारी हदें पार कर चुकी है और अब पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में खुलेआम मतपत्र लूटकर लोकतंत्र का गला घोंट रही है. यह नूरपुर पंचायत के खोलाखाली के बूथ नंबर 44 और 45 का वीडियो है.

 

8:22 AM (एक वर्ष पहले)

हुगली में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय उम्मीदवार को गोली मारी

Posted by :- Udit Narayan

हुगली के आरामबाग में निर्दलीय उम्मीदवार जहांआरा बेगम के एजेंट को कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने गोली मार दी है. घटना अरंडी ग्राम पंचायत के सतमासा 273 बूथ की है. हमले से इलाके में बड़े स्तर पर तनाव फैल गया. जिस एजेंट को गोली मारी गई उसका नाम कयामुद्दीन मल्लिक है. सत्तापक्ष पर बूथ पर जाने के दौरान फायरिंग का आरोप है. कथित तौर पर टीएमसी नेताओं ने मौके पर भारी बमबारी भी की. (इनपुट- अनिर्बन)

8:19 AM (एक वर्ष पहले)

जलपाईगुड़ी में पोलिंग बूथ के अंदर हमला

Posted by :- Udit Narayan

केंद्रीय बल की मौजूदगी के बावजूद हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं. एआईटीसी उम्मीदवार ने बीजेपी नेताओं पर हमले का आरोप लगाया है. घटना जलपाईगुड़ी जिले के सालबारी की है. आरोप है कि मतदान केंद्र के अंदर उम्मीदवार पर हमला हुआ है, जिसमें उनकी हालत गंभीर है. (इनपुट- इंद्रजीत कुंडू)

 

8:11 AM (एक वर्ष पहले)

बंगाल पंचायत चुनाव में कल रात से हमले और मौतें

Posted by :- Udit Narayan

बंगाल पंचायत चुनाव में पिछले 24 घंटे में चाकूबाजी, बमबाजी और गोलीबारी में टीएमसी के चार कार्यकर्ता मारे गए हैं. ये हमले शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक सामने आए.

मुर्शिदाबाद: बेलडांगा में शनिवार सुबह टीएमसी कार्यकर्ता की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई.
मुर्शिदाबाद: खारग्राम में शुक्रवार रात टीएमसी कार्यकर्ता की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
मुर्शिदाबाद: शुक्रवार रात रेजीनगर में बम विस्फोट में कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई.
कूचबिहार: तूफानगंज में शनिवार सुबह टीएमसी कार्यकर्ता की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई. (इनपुट- इंद्रजीत कुंडू)

8:06 AM (एक वर्ष पहले)

पूर्व मेदिनीपुर में भी मारपीट का आरोप

Posted by :- Udit Narayan

पूर्व मेदिनीपुर में भी हमले की घटना सामने आई है. वहां सोनाचुरा ग्राम पंचायत के AITC बूथ अध्यक्ष देवकुमार राय ने आरोप लगाया है कि उन पर बीजेपी कार्यकर्ता सुबल मन्ना और उनके नेताओं ने शुक्रवार रात हमला किया है. आरोपियों ने अंधेरे का लाभ उठाकर मारपीट की. (इनपुट- इंद्रजीत कुंडू)

Advertisement
8:04 AM (एक वर्ष पहले)

भांगोर में वोटिंग के लिए महिलाएं आगे

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

भांगोर में सीएपीएफ और राज्य सशस्त्र पुलिस की मौजूदगी में मतदान हो रहा है. महिला मतदाताओं की अच्छी उपस्थिति है. पं. बंगाल के पंचायत चुनाव में मतदान जारी है और इसके साथ ही राज्य में हिंसा का दौर जारी है.  मुर्शिदाबाद में 3 और कूचबिहार में एक हत्या हुई है.

Input- सूर्याग्नि

8:00 AM (एक वर्ष पहले)

हिंसा को लेकर बोले CPIM सचिव, मतदान खत्म हुआ!

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

सीपीआईएम राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने हिंसा की घटनाओं को देखते हुए मतदान खत्म होने की बात कही है. उन्होंने एक बूथ की वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा. 'वोट ख़त्म हो गया! एक बूथ पर मतपत्रों, मतपेटियों की स्थिति. वैसे यह तस्वीर डायमंड हार्बर की है. पश्चिम बंगाल पुलिस के संरक्षण में टीएमसी ने वही किया जो उन्होंने 'भेपोन यात्रा' के दौरान किया था.'

 

7:42 AM (एक वर्ष पहले)

पंचायत चुनाव में हिंसा, वोटिंग से पहले अब तक चार मौतें

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा का दौर जारी है. मुर्शिदाबाद में जहां 3 लोगों की हत्या हुई है तो वहीं, कूचबिहार में एक हत्या की घटना सामने आई है.

मुर्शिदाबाद: बेलडांगा में आज सुबह टीएमसी कार्यकर्ता की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई.
मुर्शिदाबाद: खारग्राम में कल रात टीएमसी कार्यकर्ता की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
मुर्शिदाबाद: शुक्रवार रात रेजीनगर में क्रूड बम विस्फोट में कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई.
कूचबिहार: तुफानगंज में आज सुबह टीएमसी कार्यकर्ता की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
 

Input: इंद्रजीत

7:36 AM (एक वर्ष पहले)

उत्तर 24 परगना में लूटे बैलेट पेपर, अधिकारी बोले- डर लग रहा है

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बंगाल पंचायत चुनाव में उत्तर 24 परगना के 271 जेडएनडी 272 नंबर पर उपद्रवियों ने मतपत्र और मतपेटियां छीन लीं. जांगड़ा हटयारा ग्राम पंचायत के अंतर्गत बूथ 2 पर मतदान अधिकारियों का कहना है कि उन्हें डर लग रहा है. राज्य में भर में वोटिंग से पहले हिंसा का दौर जारी है. पंचायत चुनाव खून से रंगा नजर आ रहा है.

Input: अनिर्बन

7:31 AM (एक वर्ष पहले)

कूचबिहार में TMC कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

तुफांगुंग के रामपुर में एक टीएमसी बूथ समिति के अध्यक्ष की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. घटना कल देर रात की है. शख्स की पहचान गणेश सरकार के तौर पर हुई है. उन्हें अलीपुरद्वार अस्पताल ले जाया गया और मृत घोषित कर दिया गया. बंगाल के पंचायत चुनाव में वोट पड़ने से पहले ही हिंसा जारी है. यहां बमबाजी, गोलीबारी और चाकूबाजी हो रही है.

Input: रितिक मंडल

Advertisement
7:24 AM (एक वर्ष पहले)

कूचबिहार में सीपीआईएम कार्यकर्ता को मारी गोली

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी अंसार अली के चाचा और सीपीआईएम कार्यकर्ता हफीजुर रहमान (रफीक) को गोली मार दी गई. घटना कूचबिहार जिले के महेश्वर ग्राम पंचायत ओकराबाड़ी की है. इससे पहले मुर्शिदाबाद में भी एक हत्या कर दी गई है. हथियारबंद बदमाशों ने कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता बाबर अली की हत्या कर दी. घटना मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा थाना अंतर्गत कापासडांगा इलाके में हुई है.

7:09 AM (एक वर्ष पहले)

पंचायत चुनाव में वोटिंग से पहले फिर हिंसा, मुर्शिदाबाद में TMC कार्यकर्ता की हत्या

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में वोटिंग से पहले फिर हिंसा की घटना सामने आई है. मुर्शिदाबाद में एक TMC कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है. बता दें कि हथियारबंद बदमाशों ने कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता बाबर अली की हत्या कर दी. घटना मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा थाना अंतर्गत कापासडांगा इलाके में हुई. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम बाबर अली है. घायल अवस्था में उसे बहरामपुर के मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, यहां बाबर अली को मृत घोषित कर दिया गया.

7:01 AM (एक वर्ष पहले)

फुर्फूरा शरीफ में ISF के ब्लॉक सभापति का फोड़ा सर

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पंचायत चुनाव के मतदान से पहले हुगली के फुर्फूरा शरीफ में हिंसा की घटना सामने आई है. शुक्रवार की रात को जंगीपाड़ा ब्लॉक के आईएसएफ अध्यक्ष अबू आमिर सिद्दीकी का सिर फोड़ दिया गया. आरोप TMC के कार्यकर्ताओं पर है.

6:59 AM (एक वर्ष पहले)

पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्यपाल भी करेंगे निगरानी, उत्तर 24 परगना-नादिया का करेंगे दौरा

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस गवर्नर हाउस से निकल गए हैं. पंचायत चुनावों की निगरानी के लिए वह उत्तर 24 परगना और नादिया का दौरा करेंगे. 

6:57 AM (एक वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग आज

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए आज वोटिंग है. राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक 22 जिलों की 63,229 ग्राम पंचायत सीटों, पंचायत समिति की 9,730 सीटों और जिला परिषद की 928 सीटों पर चुनाव प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement