scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावः नामांकन को लेकर TMC और कांग्रेस-लेफ्ट समर्थकों में पथराव 

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन शुरू होते ही झड़प की घटनाएं भी शुरू हो गई हैं. मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन के समर्थकों के बीच पथराव की घटना हुई है.

Advertisement
X
मुर्शिदाबाद में टीएमसी और कांग्रेस-लेफ्ट समर्थकों में पथराव
मुर्शिदाबाद में टीएमसी और कांग्रेस-लेफ्ट समर्थकों में पथराव

पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने हैं. पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही झड़प की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं. मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल में शनिवार को नामांकन दाखिल करने को लेकर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन के समर्थक आमने-सामने आ गए. दोनों तरफ से ईंट-पत्थर भी चले.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक शनिवार को लेफ्ट के कार्यकर्ताओं ने सत्ताधारी टीएमसी के समर्थकों पर विपक्षी दलों के उम्मीदवारों को नामांकन से रोकने के लिए डोमकल में बीडीओ दफ्तर घेरकर रखने का आरोप लगाया. लेफ्ट समर्थकों ने नामांकन करने पहुंच रहे विपक्षी दलों के उम्मीदवारों के साथ मारपीट करने और भगा देने का आरोप भी लगाया.

विपक्ष का आरोप है कि सबकुछ पुलिस की मौजूदगी में, पुलिसकर्मियों के सामने हो रहा है. इसके कुछ ही देर बाद सत्ताधारी टीएमसी और विपक्षी कांग्रेस-लेफ्ट के समर्थकों में झड़प हो गई. टीएमसी और कांग्रेस-लेफ्ट के समर्थकों ने एक-दूसरे पर पथराव किया. इससे पहले मुर्शिदाबाद में पंचायत चुनाव को लेकर रंजिश में कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना हुई थी.

पुलिस को लेकर गुंडागर्दी कर रही टीएमसी- अधीर

मुर्शिदाबाद में कांग्रेस के दो कार्यकर्ता भी गोली लगने से घायल हो गए थे. इन सबको लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता और पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी पर हमला बोला है. मुर्शिदाबाद लोकसभा सीट से सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि हमारी जो आशंका थी, वह सच साबित हो रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा है कि सत्ताधारी पार्टी पूरे बंगाल में पुलिस बल को लेकर गंडागर्दी कर रही है. अधीर रंजन ने आरोप लगाया कि टीएमसी आम लोगों को चुनाव में शामिल होने का अधिकार देना नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हों और इसीलिए विपक्ष को सुनियोजित तरीके से डराया जा रहा है.

बीजेपी की राज्यपाल से मांग- तैनात करें केंद्रीय बल

सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पंचायत चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए राज्यपाल से केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है. पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष ने राज्यपाल से ये अपील भी की है कि हर बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं.

 

Advertisement
Advertisement