पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए महीनेभर से ज्यादा बीत गए हैं, लेकिन यहां हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक ट्वीट कर कहा कि राज्य में चुनाव बाद हिंसा अब भी जारी है और ये मानवता को शर्मसार कर देगी. इसके साथ उन्होंने क्षतिग्रस्त घरों के कुछ वीडियो और तस्वीरें भी शेयर कीं. उन्होंने कहा कि पुलिस तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.
एक के बाद एक ट्वीट कर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पुलिस पर सवाल उठाए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "चुनाव बाद भड़की हिंसा अब भी जारी है, जो मानवता को शर्मसार कर देगी. राज्य पुलिस बर्बरता में शामिल लोगों को प्रोत्साहित कर रही है. ये सब लोकतंत्र में वोट देने की 'हिम्मत' करने वाले विरोधियों को 'सजा' और 'अनुशासित' करने के लिए किया जा रहा है."
Post poll violence @MamataOfficial continues in unabated fury that will put humanity to shame.
State apparatus @WBPolice just not moved at this plight emboldening those engaged in vandalism.
All this to ‘punish and discipline’ opponents for ‘daring’ to vote in democracy. pic.twitter.com/7a5aF5OTst
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) June 5, 2021
Such wanton destruction and no respite to suffering people. Time for authorities @MamataOfficial to awake to their duty as per law. pic.twitter.com/1RAq8Bz183
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) June 5, 2021
अगले ट्वीट में उन्होंने बताया कि डीजीपी से हिंसा की सारी जानकारी साझा की गई है. उन्होंने लिखा, "उम्मीद है कि सद्बुद्धि बनी रहेगी और कानून व्यवस्था बहाल होगी. ऐसा न हो कि लोकतंत्र हमेशा के लिए खतरे में पड़ जाए." उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा है कि ऐसे विनाश और पीड़ितों को कोई राहत नहीं मिल रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते हुए लिखा कि अब वक्त आ गया है कि अधिकारी जागें और कानून के अनुसार अपनी ड्यूटी का पालन करें.
दरअसल, बंगाल में 2 मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे. उसके बाद से ही यहां हिंसा का दौर शुरू हो गया था. कई लोगों की जान भी जा चुकी है. बीजेपी ने आरोप भी लगाया कि हिंसा की वजह से लोग बंगाल से पलायन करने को मजबूर हैं.