scorecardresearch
 

CM ममता के विरोध के बीच बंगाल में CAA के तहत नागरिकता देने का सिलसिला शुरू

पश्चिम बंगाल में भी नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत नागरिकता देने का सिलसिला शुरू हो गया है. यहां आवेदकों के एक सेट को नागरिकता सर्टिफिकेट सौंपी गई है. हालांकि, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार सीएए के विरोध में रही हैं और यहां तक कह चुकी हैं कि वह सीएए को राज्य में लागू नहीं होने देंगी.

Advertisement
X
सीएए के तहत बंगाल में नागरिकता देने का सिलसिला शुरू
सीएए के तहत बंगाल में नागरिकता देने का सिलसिला शुरू

नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत पश्चिम बंगाल में भी नागरिकता देने का सिलसिला शुरू हो गया है. यह ऐसे समय में हुआ है जब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार सीएए का विरोध कर रही हैं. हरियाणा और उत्तराखंड की अधिकार प्राप्त समितियों ने भी आज मंगलवार को अपने-अपने राज्यों में आवेदकों के पहले सेट को नागरिकता सर्टिफिकेट सौंपी है.

Advertisement

नागरिकता संशोधन अधिनियम के नियम जारी किए जाने के बाद आवेदकों के एक सेट को दिल्ली में भी नागरिकता सर्टिफिकेट सौंपी गई थी. केंद्रीय गृह सचिव ने 15 मई को विभिन्न देशों से आए शरणार्थियों के एक सेट को सर्टिफिकेट देकर भारत की नागरिकता दी थी. हालांकि, ममता बनर्जी लगातार सीएए का विरोध कर रही थीं.

यह भी पढ़ें: क्या सीएए के तहत बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सीधी कार्रवाई हो सकती है... झारखंड हाईकोर्ट ने केंद्र से पूछा सवाल

जब ममता ने कहा सीएए लागू नहीं होने देंगी

ममता बनर्जी ने अप्रैल महीने में अपने एक बयान में कहा था, "समान नागरिक संहिता स्वीकार्य नहीं है. मैं सभी धर्मों में सद्भाव चाहती हूं. आपकी सुरक्षा चाहती हूं." तब ईद के मौके पर एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता ने कहा था कि वह यूसीसी, एनआरसी और सीएए को लागू नहीं होने देंगी.

Advertisement

11 मार्च को जारी किए गए सीएए के नियम

भारत सरकार ने 11 मार्च को नागरिकता (संशोधन) नियम-2024 जारी किया था. नियमों में आवेदन पत्र के तरीके, जिला स्तरीय समिति (डीएलसी) द्वारा आवेदनों के प्रोसीजर और राज्य स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति (ईसी) द्वारा जांच और नागरिकता प्रदान करने के नियम बनाए गए थे.

यह भी पढ़ें: सीएए आ गया, एनआरसी पर क्या तैयारी है? गृहमंत्री अमित शाह ने ये दिया जवाब

ऑनलाइन पोर्टल से किया जाता है आवेदन

आवेदनों का प्रोसीजर पूरी तरह ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाता है. इन नियमों के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदायों के ऐसे लोगों से आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो धर्म के आधार पर उत्पीड़न या ऐसे उत्पीड़न की डर से 31 दिसंबर 2014 तक भारत में प्रवेश कर गए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement