scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: आसपास के गांवों तक फैला संदेशखाली का बवाल, शाहजहां शेख के खिलाफ नई शिकायतें

पिछले दिनों संदेशखाली में शुरू हुआ बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और इसका बुरा प्रभाव आस-पास के इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. भीड़ ने एक खास जगह पर आगजनी की और आरोप लगाया कि यह शाहजहां के भाई के द्वारा हड़पी गई है.

Advertisement
X
आसपास के गांवों तक फैला संदेशखाली का बवाल
आसपास के गांवों तक फैला संदेशखाली का बवाल

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के संदेशखाली में पिछले कई दिनों से चल रही अशांति आसपास के इलाकों में भी फैल गई है. शुक्रवार को भीड़ ने बरमाजुर गांव में एक जलीय कृषि क्षेत्र में एक गार्ड रूम को आग के हवाले कर दिया. भीड़ के द्वारा आरोप लगाया गया कि यह जमीन तृणमूल कांग्रेस के शाहजहां शेख के भाई सिराजुद्दीन शेख ने अवैध रूप से हड़प ली है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने जबरदस्ती जमीन हड़पने के खिलाफ शाहजहां और सिराज शेख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अराजकता को रोकने के लिए गांव में एक बड़ा पुलिस बल भेजा गया. पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार ने अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) सुप्रतिम सरकार के साथ हिंसा प्रभावित गांव का दौरा करके निवासियों को आश्वस्त किया और किसी भी गलत काम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया.

डीजीपी राजीव कुमार ने कहा कि अगर किसी को कोई शिकायत है, तो कानून को अपने हाथ में लेने के बजाय बेझिझक पुलिस को रिपोर्ट करें. लोगों की शिकायतों के समाधान के लिए शनिवार से गांव में शिविर लगाए जाएंगे.

यह घटना संदेशखाली में एक भीड़ द्वारा सिराजुद्दीन की झोपड़ी में आग लगाने के एक दिन बाद हुई. संदेशखाली में लोग (खासकर महिलाएं) शाहजहां शेख और उनके सहयोगियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं, जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न के आरोप लगा रही हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: संदेशखाली जाने वाले सभी रास्ते सील, ड्रोन से निगरानी, गृह राज्य मंत्री बोले- जरूर दखल देगी केंद्र सरकार

लापता हैं TMC नेता शाहजहां शेख

टीएमसी नेता उस वक्त से गायब हैं, जब कथित तौर पर उनसे जुड़ी भीड़ ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हमला किया था. 5 जनवरी को अधिकारी राशन घोटाले के सिलसिले में शाहजहां शेख के परिसर की तलाशी लेने गए थे.

इससे पहले दिन में गांव के गुस्साए लोगों ने बेदमुजुर में टीएमसी नेता अजीत मैती के घर में तोड़फोड़ की. उन पर यह आरोप लगाया गया कि वो अवैध भूमि हड़पने में शामिल थे और शेख शाहजहां के साथ मिले हुए थे. हालांकि, मैती ने भ्रष्टाचार में शामिल होने से इनकार किया और जांच में सहयोग की पेशकश की. उन्होंने यह भी दावा किया कि जिन लोगों ने उनके घर में तोड़फोड़ की, वे बीजेपी समर्थक थे.

डीजीपी ने कहा है कि हिंसा का सहारा लेने वाले या दूसरों के बहकावे में आकर कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं अपने अधिकारियों से उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहूंगा, जिन्होंने घरों में तोड़फोड़ की है.

शाहजहां के भाई पर जमीन कब्जा करने का आरोप
बरमुजुर के नोटुनपारा में रहने वाले कृष्णा महतो कहते हैं कि शाहजहां के भाई सिराज शेख के खिलाफ खड़े होने के बाद उनकी जमीन कैसे बच सकती थी, जिन्होंने उनकी जमीन हड़पने की कोशिश की थी. वह वो जमीन का वह टुकड़ा दिखाते हैं, वो बचा पाने में कामयाब रहे थे. उनका दावा है कि शाहजहां के भाई सिराज शेख इलाके में जमीनों पर कब्जा करने का काम करता है.

Advertisement

कृष्णा महतो एक और जमीन का टुकड़ा दिखता हैं, जिसे कथित तौर पर सिराज और शाहजहां के आदमियों ने हड़प लिया था और मछली पालन में बदल दिया था, जिसके बाद इस जमीन के मालिक कोलकाता भाग गए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement