scorecardresearch
 

पुलिस की पकड़ में भी कम नहीं हुई अकड़, पेशी पर लाए गए शाहजहां शेख का ये टशन तो देखिए, Video

पश्चिम बंगाल पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमले के आरोपी TMC नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन उसकी अकड़ कम होती नहीं दिख रही है. पुलिस के द्वारा पेशी पर लाए गए शाहजहां पूरे टशन में गुजरा और मौके पर खड़े लोगों को उंगलियों से इशारा किया, देखिए वीडियो

Advertisement
X
पुलिस की पकड़ में भी कम नहीं हुई अकड़, शाहजहां शेख का ये टशन तो देखिए
पुलिस की पकड़ में भी कम नहीं हुई अकड़, शाहजहां शेख का ये टशन तो देखिए

पश्चिम बंगाल पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हमले के आरोपी तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया है. संदेशखाली में कई महिलाओं के साथ यौन हिंसा और जमीन हड़पने के आरोपी शाहजहां को 55 दिनों की फरारी के बाद गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि वह अपने कुछ साथियों के साथ घर में छिपा हुआ था. 

Advertisement

गौर करने वाली बात यह है कि गिरफ्तार होने के बाद भी शाहजहां का टशन कम होता नहीं दिखा. जब पुलिस उसको गिरफ्तार करके पेशी के लिए ले जा रही थी, इस दौरान वो बड़े ही अलग अंदाज में बिल्कुल निडर होकर चलता दिखाई दिया. उसके अंदर थोड़ी सी भी दहशत नहीं दिख रही थी. सुबह करीब साढ़े दस बजे शाहजहां को कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान जात हुए उसने उंगली उठाकर वहां पर खड़े लोगों को कुछ इशारा किया.

पहली बार कब सुर्खियों में आया संदेशखाली?
शाहजहां शेख की पहचान टीएमसी के एक ताकतवर और प्रभावशाली नेता के रूप में है. वो संदेशखाली यूनिट का टीएमसी अध्यक्ष भी रह चुका है. पहली बार शाहजहां शेख उस समय चर्चा में आया, जब 5 जनवरी को ईडी की टीम शाहजहां से बंगाल राशन वितरण घोटाला मामले में पूछताछ करने पहुंची थी, उस समय उसके गुर्गों ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया था. इसके बाद से ईडी लगातार पूछताछ के लिए शाहजहां शेख को समन जारी कर रही है, लेकिन ईडी टीम पर हमले के बाद से वो फरार चल रहा था. पूरे 55 दिनों के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है.

Advertisement

अकूत संपत्ति, गुंडों की सेना और खौफ का साम्राज्य... बांग्लादेश से आया था, ईंट-भट्ठा पर मजदूरी की... शाहजहां शेख कैसे बन गया संदेशखाली का डॉन? 

ईडी की टीम पर हमला होने के बाद संदेशखाली सुर्खियों में आ गया, जब वहां की महिलाओं ने शाहजहां शेख पर जमीन हड़पने और उसके गुर्गों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. इस मामले को लेकर लेफ्ट और बीजेपी पार्टियों ने ममता सरकार के खिलाफ जमकर विरोध किया. संदेशखाली में धारा 144 लगाकर विपक्ष के नेताओं को वहां जाने से रोका गया, हालांकि बीजेपी के नेताओं ने बंगाल से लेकर दिल्ली तक इस मामले को उठाया और ममता सरकार पर दबाव बनाया कि संदेशखाली के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो. कोलकाता हाईकोर्ट ने जब शाहजहां की गिरफ्तारी का आदेश दिया तो पुलिस ने एक्शन लेते हुए उसे गिरफ्तार किया.

राशन वितरण घोटाले में ईडी ने जारी किया है समन
पिछले दिनों ईडी ने शाहजहां को राशन वितरण घोटाला मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया था, जिसमें 29 फरवरी यानी आज ही कोलकाता के CGO कॉम्प्लेक्स में पेश होना था. ईडी ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल के राशन वितरण घोटाले में करीब 10 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है. इस मामले में ईडी ने सबसे पहले बंगाल के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार किया था. बाद में टीएमसी नेता शाहजहां शेख और बनगांव नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन शंकर आद्या की भी संलिप्तता भी सामने आई. 

Live TV

Advertisement
Advertisement