पश्चिम बंगाल का संदेशखाली इन दिनों चर्चा में है. दरअसल यहां की महिलाओं ने टीएमसी नेताओं पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, लेकिन अबतक सिर्फ दो ही नेताओं की गिरफ्तारी हुई है. जबकि मुख्य आरोपी शाहजहां शेख अभी भी फरार है. जबकि बीजेपी इसको लेकर लगातार ममता बनर्जी पर हमलावर है.
हुगली से बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि हमने पाकिस्तान में महिलाओं पर अत्याचार के बारे में सुना था, लेकिन पश्चिम बंगाल में भी ऐसा हो रहा है. चटर्जी ने कहा, "ममता बनर्जी ने अबतक इस घटना पर कोई भी बयान नहीं दिया है. शेख शाहजहां अभी भी फरार हैं. पुलिस उसका पता नहीं लगा पा रही है. वे (टीएमसी) 30% वोट चाहते हैं. हमने पाकिस्तान में महिलाओं पर अत्याचार के बारे में सुना था, पश्चिम बंगाल में भी ऐसा ही हो रहा है और ममता बनर्जी चुप हैं और वह कह रही हैं कि आरएसएस यह सब कर रहा है."
वहीं पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने बताया कि शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के लिए धरना प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा, "आगामी दिनों में शेख शाहजहां की गिरफ्तारी के लिए हम न्यूनतम 72 घंटे का धरना प्रदर्शन करेंगे, जोकि 22 फरवरी को संभव है."
राजनीति के अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा भी आज संदेशखाली पहुंची हुई थीं. हालांकि इस दौरान उन्हें किसी भी पीड़ित से नहीं मिलने दिया गया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं चाहती हूं कि पीड़ित मुझसे बात करें, राष्ट्रीय महिला आयोग उनके साथ खड़ा है. हम पीड़ितों की हर शिकायत पर कार्रवाई करेंगे. पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती, उल्टे पीड़ित के रिश्तेदारों को ही गिरफ्तार करती है. यह स्थिति सिर्फ संदेशखाली की नहीं बल्कि पूरे राज्य की है. मैं यह रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपूंगी और वे आगे की कार्रवाई करेंगी. शेख शाहजहां की गिरफ्तारी नहीं होने से महिलाएं डरी हुई हैं, हमें शेख शाहजहां की गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाने की जरूरत है."