scorecardresearch
 

फैसला दिल्ली से होगा... पश्चिम बंगाल में सीट शेयर पर अधीर रंजन चौधरी ने TMC को दिया जवाब

तृणमूल कांग्रेस की कोशिश है कि कांग्रेस पार्टी को पश्चिम बंगाल में सिर्फ दो सीटें दी जाए और बाकी सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार उतारे. मुर्शिदाबाद की उस सीट पर भी जहां से अधीर रंजन चौधरी सांसद हैं. पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में मीडिया से बातचीत में उन्होंने टीएमसी को सीट शेयरिंग के मुद्दे पर अब जवाब दिया है.

Advertisement
X
अधीर रंजन चौधरी (File Photo)
अधीर रंजन चौधरी (File Photo)

लोकसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने रह गए हैं और अब भी इंडिया खेमे में सीट शेयरिंग का मुद्दा फंसा हुआ है. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने इस बीच फैसला कर लिया है कि पार्टी सभी 42 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. इनमें मुर्शिदाबाद की वो सीट भी शामिल है जहां से कांग्रेस के राज्य इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी सांसद हैं. अब इस विवाद पर उन्होंने खुद जवाब दिया है.

Advertisement

अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "मुझे किसी की परवाह नहीं है. मुझे राजनीति की चिंता नहीं है. लड़ाई मेरे लिए जरूरी है और मैं लड़कर ही जीता हूं." वह पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में थे जब मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह बात कही. बीते दिन ही खबर आई थी कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की मुर्शिदाबाद मीटिंग में राज्य की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया गया था, जिसपर कथित रूप से सीएम ममता बनर्जी ने भी सहमति जताई थी.

जो भी फैसला होगा दिल्ली से होगा- अधीर रंजन चौधरी

अधीर रंजन चौधरी ने गठबंधन के सवाल पर कहा, "वो लोग जिन्हें लगता है कि मैं कोई फैक्टर नहीं हूं तो ठीक है. मुझे इसकी परवाह नहीं है. मुझे पता है कि चुनाव कैसे लड़ा जाता है. मैंने बीजेपी को हराया है. उससे पहले टीएमसी को भी. इसलिए जो भी फैसला होगा वो दिल्ली से होगा और इसपर मैं कुछ नहीं कह सकता." अधीर रंजन चौधरी मुर्शिदाबाद के बेहरामपुर सीट से सांसद हैं. उनके इस जवाब से राज्य में कांग्रेस और टीएमसी के गठबंधन पर संशय बरकरार है.

Advertisement

टीएमसी कांग्रेस को दो सीटें देने के पक्ष में

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने अलग-अलग भाषणों में कई बार कह चुकी हैं कि पश्चिम बंगाल में सिर्फ टीएमसी ही बीजेपी को हरा सकती है. वह यह भी कह चुकी हैं कि राज्य में उनकी ही पार्टी अकेले बीजेपी से मुकाबला करेगी. हालांकि, मुर्शिदाबाद की मीटिंग में कथित रूप से कांग्रेस को दो सीटें देने पर भी बात हुई थी लेकिन कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी और भी सीटों की उम्मीद लिए हुई है.

सीट शेयरिंग पर मुश्किलों का सामना कर रही कांग्रेस

इंडिया गठबंधन में अभी भी सीट शेयरिंग के मुद्दे पर तमाम पार्टियों की एक साथ मीटिंग नहीं हुई है लेकिन कांग्रेस पार्टी तमाम क्षेत्रीय दलों के साथ इस मुद्दे पर लगातार मीटिंग कर रही है. उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र तक में कांग्रेस को सीट शेयरिंग के मुद्दे पर तमाम तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जहां अन्य पार्टियां कांग्रेस की साख को कमजोर मानते हुए उन्हें कम सीटें ऑफर कर रही हैं. बता दें कि संजय राउत कह चुके हैं कि जिस भी पार्टी के उम्मीदवार के जीतने की उम्मीद होगी, उन्हें ही संबंधित सीट मिलेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement