पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बीजेपी और टीएमसी के बीच विवाद हो गया है. यहां कूचबिहार जिले के सीतलकुची में भाजपा की रैली को लेकर तनाव फैल गया है. आरोप है कि टीएमसी समर्थकों ने बीजपी की रैली कार्यक्रम में पथराव किया और बम फेंके.
जानकारी के मुताबिक, टीएमसी समर्थकों ने कथित तौर पर भाजपा की रैली पर पथराव किया और बम फेंके. रविवार दोपहर बीजेपी की ओर से रैली बुलाई गई थी. विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार बीजेपी ने सीतलकुची इलाके में रैली निकालने का प्रोग्राम बनाया था. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. लेकिन स्थिति हिंसक हो गई.
वहीं, टीएमसी ने भी आरोप लगाया. उन्होंने भाजपा समर्थकों पर तृणमूल पार्टी के कार्यालय में तोड़फोड़ करने का भी आरोप लगाया है. फिलहाल, मौके पर अतिरिक्त बलों को बुलाया गया है.
पश्चिम बंगाल की राजनीति में बीजेपी और टीएमसी के बीच अक्सर तनातनी देखने को मिलती रहती है. इसी साल जून के महीने में हावड़ा, मुर्शिदाबाद और नादिया में हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं. तब बीजेपी की प्रवक्ता नुपूर शर्मा के विवादित बयान के विरोध में आगजनी और पथराव किया गया था.