scorecardresearch
 

बीरभूम हिंसा मामले में गिरफ्तार अनारुल हुसैन के लिए डिप्टी स्पीकर ने लिखी थी चिट्ठी, कहा- उसे पद से न हटाएं

Birbhum violence: पेशे से राजमिस्त्री और मुर्गी बेचने वाले तृणमूल कांग्रेस नेता अनारुल हुसैन ने कम समय में काफी दौलत अर्जित कर ली थी. वह पश्चिम बंगाल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर आशीष बनर्जी का बेहद खास है.

Advertisement
X
बीरभूम हिंसा केस में गिरफ्तार आरोपी अनारुल हुसैन. (फाइल)
बीरभूम हिंसा केस में गिरफ्तार आरोपी अनारुल हुसैन. (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आशीष बनर्जी का खास है अनारुल हुसैन
  • डिप्टी स्पीकर हैं आशीष बनर्जी

पश्चिम बंगाल के बीरभूम हिंसा और हत्याकांड में गिरफ्तार टीएमसी के ब्लॉक प्रेसिडेंट अनारुल हुसैन को उसके पद पर बरकरार रखने के लिए खुद बंगाल विधानसभा में डिप्टी स्पीकर आशीष बनर्जी ने वकालत की थी. आशीष बनर्जी द्वारा 2021 में बीरभूम टीएमसी प्रेसिडेंट अनुब्रत मंडल को लिखी एक चिट्ठी सामने आई है. इस चिट्ठी में आशीष बनर्जी अपने खासमखास अनारुल हुसैन को पद से न हटाने को कहा.

Advertisement

दरअसल, अनारुल हुसैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई सारे आरोप पहले से लग रहे थे. ऐसे में अनुब्रत मंडल, अनारुल को ब्लॉक प्रेसिडेंट के पद से हटा रहे थे. ऐसे में आशीष बनर्जी ने अनुब्रत को चिट्ठी लिखकर उसे पद पर बनाए रखने को कहा था. आशीष बनर्जी रामपुरहाट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक हैं और सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

TMC के जिला अध्यक्ष को लिखी गई डिप्टी स्पीकर की चिट्ठी

मुर्गी बेचने वाले ने बनाई बेशुमार दौलत 

अनारुल को आशीष बनर्जी का करीबी बताया जाता है. एक समय राजमिस्त्री का काम करने वाले और मुर्गी बेचने वाले अनारुल ने बेहद कम समय में काफी दौलत कमा ली.  ऐसे में जब बागतुई गांव में हिंसा और कत्लेआम की घटना के बाद ममता दौरे पर पहुंचीं, तो उन्होंने अनारुल हुसैन को गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए. 

Advertisement

अनारुल पर हैं ये आरोप 

अनारुल के खिलाफ आरोप था कि जब घरों में आग लगाई जा रही थी तो उसने पुलिस और दमकल को मौके पर बुलाने में कोई मदद नहीं की. पीड़ित लोगों ने उसे कई बार फोन भी किया था लेकिन उसने कोई कॉल रिसीव नहीं किया. बहरहाल, इस चिट्ठी के बाहर आने के बाद भ्रष्टाचार मामले में कई बड़े नेताओं के नाम भी सामने आ सकते हैं.  

 

Advertisement
Advertisement