scorecardresearch
 

बंगाल में STF की बड़ी कामयाबी, दो रेड में 4 गिरफ्तार, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद

पश्चिम बंगाल में विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा एक छापेमारी में दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना के विभिन्न इलाकों में चार लोगों की गिरफ्तारी की गई. इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस और हथियार जब्त किए गए. ये छापेमारी एक खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी.

Advertisement
X
बंगाल में STF ने चार लोगों को अरेस्ट किया
बंगाल में STF ने चार लोगों को अरेस्ट किया

पश्चिम बंगाल के विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा लंबे समय तक चली छापेमारी में दक्षिण 24 परगना के जीबंतला पुलिस स्टेशन और उत्तर 24 परगना के मिनाखा पुलिस स्टेशन में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस लंबे रेड के दौरान बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किए गए. एसटीएफ को खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद अलग-अलग टीम ने अलग-अलग इलाके में छापेमारी की.

Advertisement

इस छापेमारी के दौरान गिरफ्तार लोगों में एक प्रमुख दुकान का कर्मचारी भी शामिल है, जो शहर में लाइसेंसी हथियार और गोलियां बेचने के लिए जाने जाते हैं.

गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम:

  1. अशिक इकबाल गाजी
  2. हाजी रसीद मोल्ला
  3. अब्दुल सलीम गाजी 
  4. जयंत दत्ता

एसटीएफ ने रेड के दौरान की बरामदगी:

  • 7.65 एमएम कैलिबर के 190 जिंदा कारतूस
  • आईओएफ की 12 बोर की डबल बैरल गन
  • 12 बोर के 9 जिंदा कारतूस

इस मामले में जीबंतला पुलिस स्टेशन में इस सुबह एक पुलिस केस दर्ज किया गया है. सभी गिरफ्तार लोगों को पुलिस रिमांड की मांग के साथ कोर्ट में भी पेश किया गया. एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है कोलकाता की लाइसेंसी दुकानों से कारतूसों की अपराधियों को सप्लाई करने वाले इस रैकेट के लिंक खंगाल रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement