scorecardresearch
 

बंगालः बीरभूम में मिड-डे मील खाकर 20 छात्र बीमार, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती, खाने में मिला था सांप

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में 20 छात्र मिड-डे मील खाकर बीमार हो गए. बच्चों को उल्टियां होने लगीं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वहीं मिड-डे मील तैयार करने वाले स्कूली कर्मचारी का दावा है कि दाल के कंटेनर में सांप मिला था.

Advertisement
X
मिड डे मील खाने से कई छात्र बीमार हो गए हैं, दाल के कंटेनर में सांप निकला है
मिड डे मील खाने से कई छात्र बीमार हो गए हैं, दाल के कंटेनर में सांप निकला है

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में मध्याह्न भोजन खाने के बाद कई स्कूली बच्चों के बीमार होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि स्कूली बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मिड डे मील तैयार करने वाले स्कूल के कर्चचारी का दावा है कि दाल से भरे कंटेनर में मरा हुआ सांप मिला था.

Advertisement

ये घटना सोमवार की है. अधिकारियों ने बताया कि मिड डे मील खाने के बाद कई बच्चे बीमार हो गए थे. दरअसल जिले के मयूरेश्वर प्रखंड के एक प्राथमिक विद्यालय के करीब 20 छात्रों को मध्याह्न भोजन में परोसा गया था. इसे खाने के बाद स्टूडेंट्स बीमार पड़ गए.

वहीं स्कूली बच्चों के लिए मिड डे मील तैयार करने वाले स्कूल के एक कर्मचारी ने भी दावा किया कि दाल से भरे एक कंटेनर में एक सांप मिला था. उन्होंने कहा कि दोपहर में बच्चों को मिड डे मील परोसा गया था. सभी बच्चों ने खाना खा लिया था, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी, उन्हें उल्टियां होने लगीं. इसके बाद सभी बच्चों को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाना पड़ा.

 

 

प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपांजन जाना ने बताया कि कई ग्रामीणों से सूचना मिली है कि मध्याह्न भोजन खाने के बाद बच्चे बीमार पड़ गए. उन्होंने कहा कि मैंने प्राथमिक विद्यालयों के जिला निरीक्षक को सूचित कर दिया है.

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि एक बच्चे को छोड़कर सभी बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वह खतरे से बाहर है. जबकि एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पैरेंट्स ने स्कूल के प्रिसिंपल का घेराव किया और उनके दोपहिया वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया.

घटना के बाद ग़ुस्साए अभिवावकों ने स्कूल में विरोध प्रदर्शन किया और एक शिक्षक की बाइक तक में तोड़फोड़ की. अभिभावकों के मुताबिक़ यह शिक्षक और रसोइए की गलती से यह हुआ है.

यह घटना तब हुई है, जब ममता सरकार ने बीपीएम पोषण के तहत मिड-डे मील में छात्रों को चिकन और फल भी परोसने का आदेश जारी किया है. घटना के बाद अभिभावक की मांग है कि दोषी को सजा मिले. 

ये भी देखें
 

 

Advertisement
Advertisement