scorecardresearch
 

बंगाल: गोलियों की आवाज, धारदार हथियार से हमला, TMC नेता की हत्या

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में एक टीएमसी नेता की हत्या कर दी गई है. हमला किसी धारदार हथियार से किया गया था. पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है और अभी बयान देने से बचा जा रहा है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अस्पताल ले जाने से पहले तोड़ा दम
  • पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. नेता का नाम गोपाल मजूमदार बताया गया है जो काउंसलर शिप्रा मजूमदार के पति हैं. पुलिस के मुताबिक मौके से गोलियों की आवाज भी आई थी. अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि अपराधियों ने शनिवार रात करीब 9 बजे ईचापुर में गोपाल मजूमदार पर हमला कर दिया. घटना की सूचना के बाद घायल गोपाल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. 

(रिपोर्ट- ऋतिक मंडल)

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement