तृणमूल कांग्रेस के नेता और केनिंग ईस्ट विधानसभा के तृणमूल विधायक शौकत मोल्ला ने एक अद्वितीय पहल के तहत बुधवार को 100 गंजे लोगों को सम्मानित किया है. ये कार्यक्रम केनिंग के जीवंतला बाजार में आयोजित किया गया, जहां सैकड़ों गंजे पुरुषों को इकट्ठा करके उन्हें फूल और गिफ्ट दिए गए.
शौकत मोल्ला ने कार्यक्रम के बाद कहा कि वह "कम बालों वाले पुरुषों को बुद्धिमान मानते हैं और उन्हें 'बौद्धिक' के रूप में सम्मानित किया जाना चाहिए." इस अनोखी पहल का उद्देश्य उन लोगों की हौसला अफजाई करना था, जो बालों की कमी, गहरे रंग की स्किन, मोटापे या छोटी हाइट की वजब से सामाजिक धारणाओं के शिकार होते हैं.
यह भी पढ़ें: कोलकाता: भ्रष्टाचार के मामले में आरजी कर अस्पताल के दो डॉक्टर CBI जांच के घेरे में, जल्द हो सकते हैं गिरफ्तार
गंजेपन से आत्मसम्मान में महसूस होती है कमी
अक्सर गंजेपन की वजह से लोग सार्वजनिक स्थलों पर जाने में हिचकिचाते हैं और त्यौहारों के दौरान भी उनकी आत्मसम्मान में कमी महसूस होती है. ऐसी स्थिति में शौकत मोल्ला ने उन लोगों के समर्थन में खड़े होकर उन्हें विजयादशमी के मौके पर उपहार देकर उनका मनोबल बढ़ाया.
पूरे विधानसभा क्षेत्र में जारी रहेगा ये सम्मान
इस आयोजन के दौरान, मोल्ला ने कहा, "सब कुछ ईश्वर का उपहार है. इसके बारे में नीचा या परेशान महसूस करने की कोई जरूरत नहीं है. मैं उन लोगों का स्वागत करूंगा जिनके सिर पर बाल नहीं हैं. फिलहाल यह कार्यक्रम दो गांव पंचायतों से शुरू किया गया है और आने वाले दिनों में यह पूरे विधानसभा क्षेत्र में जारी रहेगा."
यह भी पढ़ें: कोलकाता: दुर्गा पूजा समारोह के बीच रेड रोड इलाके में पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, BNSS की धारा 163 लागू
स्थानीय लोगों ने की पहल की प्रशंसा
एक स्थानीय तरुण मोंडल ने कहा, "मैंने बालों के लिए कई तरह के तेल और दवाइयां आजमाई हैं, लेकिन कुछ भी काम नहीं आया. 40 साल की उम्र तक, सारे बाल चले गए. समर्थन और प्रेरणा के लिए विधायक द्वारा उठाए गए इस कदम के लिए हम आभारी हैं."