scorecardresearch
 

Vande Bharat Train: नए साल से पहले इस राज्य को मिलेगी वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी देंगे तोहफा

Vande Bharat Express: देश को एक और वंदे भारत का तोहफा मिलने जा रहा है. ये तोहफा पीएम मोदी नए साल से पहले ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आम जनता को देंगे. देश में अभी 6 वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही हैं. आइए जानते हैं अब किस राज्य को मिलेगी वंदे भारत और क्या होगा इस ट्रेन का शेड्यूल.

Advertisement
X
Vande Bharat Express (Representational Image)
Vande Bharat Express (Representational Image)

देश को अब एक और वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है. ये ट्रेन पश्चिम बंगाल को मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. बंगाल में चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच दौड़ेगी. इससे साउथ और नॉर्थ बंगाल के बीच की दूरी को कम समय में कवर किया जा सकेगा. 

Advertisement

ईस्टर्न रेलवे के अधिकारी के एक अधिकारी ने बताया कि बंगाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी 30 दिसंबर को हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं, ईस्टर्न रेलवे के प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी की दूरी को 7.5 घंटे में कवर किया जा सकेगा. ये ट्रेन हफ्ते के 6 दिन पटरियों पर दौड़ेगी. इससे कोलकाता और सिलीगुड़ी की भी दूरी को कम समय में कवर किया जा सकेगा. 

वंदे भारत ट्रेन सुबह 6 बजे हावड़ा स्टेशन से निकलकल दोपहर 1:30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. वहां 1 घंटे का स्टॉपओवर लेकर ये ट्रेन नॉर्थ बंगाल से दोपहर 2:30 बजे निकलकर रात को 10 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस निश्चित रूप से उत्तर बंगाल में पहाड़ियों और डुआर्स के साथ-साथ सिक्किम राज्य की यात्रा करने वाले पर्यटकों को आकर्षित करेगी.

Advertisement

बता दें कि देश को अभी तक 6 वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिल चुका है. वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर समेत तमाम सुविधाएं हैं. नई खूब‍ियों से लैस नेक्‍स्‍ट जनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 ट्रेन में कवच (ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम) की सुविधा है.

 

Advertisement
Advertisement