पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित रेप और उसकी हत्या के बाद बवाल मचा हुआ है. लड़की का परिवार और गांव के लोग दुष्कर्म के बाद हत्या होने के बात कह रहे हैं तो वहीं पुलिस का कहना है कि लड़की की लाश के पास से जहर की एक बोतल बरामद की गई है. इस मामले पर बंगाल में सियासत तेज हो गई है.
सोशल मीडिया पर बंगाल पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी लड़की के शव को उठाकर सड़क पर भागते दिख रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद ममता बनर्जी सरकार पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. बीजेपी का सवाल है कि आखिर पुलिस-प्रशासन को इतनी जल्दबाजी क्यों है?
लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा
पुलिस का कहना है कि लड़की मिसिंग थी, लेकिन उसके परिवार ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई. बाद में लड़की का शव कालियागंज इलाके में नहर में तैरता मिला. पुलिस जब लड़की का शव कब्जे में लेने के पहुंची तो लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में मौत का कारण जहरीले पदार्थ का सेवन बताया गया है.
बंगाल सरकार पर हमलावर हुई बीजेपी
परिवार ने मौखिर रूप से एक युवक पर आरोप लगाया है, जिसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस का यह भी कहना है कि लड़की के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. लेकिन पुलिस की इस सफाई के बीच बीजेपी मामले को लेकर राज्य सरकार पर पूरी तरह से हमलावर है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है.
आज पहुंचेंगे NCPCR के अध्यक्ष कानूनगो
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो आज पीड़ित के परिवार से मुलाकात करने दिनाजपुर पहुंचेंगे. इससे पहले प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट कर कहा था- पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में जिस बच्ची की सामूहिक बलात्कार व हत्या की गई, उसके शव को इस तरह अपमानित करने का आरोप पुलिस पर है. बच्ची को न्याय, दोषियों को सजा मिले इसकी जांच के लिए आज वहां जा रहा हूं. राज्य सरकार को सूचना दी थी, कोई उत्तर नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें: दिनाजपुर में बच्ची की लाश मिलने के बाद भड़के लोग, पुलिसकर्मियों से हिंसक झड़प
लाश मिलने के बाद इलाके में फैला तनाव
लड़की की लाश मिलने के बाद इलाके में तनाव है. उत्तरी दिनाजपुर के पुलिस अधीक्षक सना अख्तर ने बताया कि पुलिस जब पोस्टमॉर्टम के लिए लड़की का शव लेने गई तो उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. इसके बाद पुलिस को शव कब्जे में लेने के लिए लाठीचर्ज करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: बंगाल में नाबालिग की मौत पर बवाल, लाठीचार्ज के बाद शव लेकर भागी पुलिस
जल्दबाजी पर खड़े किए जा रहे सवाल
इस मामले को लेकर बीजेपी आईटी सेल के हेड ने वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया- वीडियो में पश्चिम बंगाल पुलिस जिस शव को असंवेदनशीलता से घसीट रही है, वह उत्तर दिनाजपुर के कलियागंज में राजबंशी समुदाय की एक नाबालिग रेप और मर्डर पीड़िता का है. ऐसी जल्दबाजी अक्सर तब देखी जाती है, जब मकसद सबूतों को खत्म करना या कमजोर करना और अपराध पर पर्दा डालना होता है.
बीजेपी विधायकों को मिलने से रोका
बीजेपी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर कहा है कि बंगाल बीजेपी के विधायकों को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया गया. उन्हें धोखे से एक पुलिस स्टेशन ले जाया गया और वहां जबरदस्ती बिठाया गया.