scorecardresearch
 

'रामनवमी पर जुलूस से दिक्कत नहीं, लेकिन बंदूक-बम लेकर रैलियां न करें', हिंसा के बाद बोलीं ममता बनर्जी

बंगाल में हिंसा के बाद ममता बनर्जी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हमें रामनवमी पर शोभायात्रा के जुलूस के कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन बंदूक और बम लेकर रैलियां न करें. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंसा में जिन लोगों की संपत्ति का नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा.  

Advertisement
X
सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल के हावड़ा और हुगली में रामनवमी पर जुलूस के दौरान हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है. ममता बनर्जी ने कहा है कि रामनवमी पर जुलूस निकालने से हमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन बंदूक और बम लेकर रैलियां न करें. 

Advertisement

इसके साथ ही ममता बनर्जी ने सवाल पूछते हुए कहा कि जब शोभा यात्रा के लिए कई रूट्स हैं तो फिर अल्पसंख्यकों के इलाके में इसे क्यों निकाला गया. कल रिशरा क्षेत्र में भी कुछ ऐसा ही हुआ. रमजान सीजन में ये पहले से तय किया गया था. यह जानबूझकर किया गया था. अब रमजान और आने वाली हनुमान जयंती को किसी तरह की हिंसा नहीं होनी चाहिए. बीजेपी नेता राज्य को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं. हिंसा में जिन लोगों की संपत्ति का नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा.  

मिदनापुर ने किसी दंगाई को जन्म नहीं दिया: ममता

ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी के राज में हम दंगे देख रहे हैं. रमजान और अन्नपूर्णा पूजा चल रही है. उस समय रामनवमी का जुलूस पांच दिनों तक क्यों मनाया जाएगा? मिदनापुर ने कभी किसी दंगाई को जन्म नहीं दिया. यह मातंगिनी हाजरा का जन्मस्थान है. मैं अपने हिंदू भाई-बहनों को जिम्मेदारी दूंगी कि रमजान के महीने में मुस्लिमों पर कोई अत्याचार न हो. मेरे हिंदू भाई-बहन गांव-गांव उनकी रक्षा करेंगे और उन्हें बचाएंगे. वे अल्पसंख्यक हैं, उन्हें हमसे न्याय मिलना चाहिए. हमें महात्मा गांधी के सिद्धांतों को याद रखना चाहिए.   

Advertisement

सीएम ममता ने युवाओं से की अपील

इस दौरान सीएम ने अपील करते हुए कहा कि एससी, एसटी या छात्रों के खिलाफ कुछ भी नहीं होना चाहिए. मैं युवा पीढ़ी से भी अपील करना चाहती हूं कि आगे आएं. हम आपमें गांधी जी, मातंगिनी और विद्यासागर को देखते हैं जिन्होंने हमें भाषा सिखाई. मुझे विश्वास है कि आप दंगाइयों को रोक सकते हैं. अगर मुझे मेरी कन्याश्री मिल जाए, तो मैं दंगाइयों को रोक सकूंगी. मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए ममता दीदी ने कहा कि मैं अल्पसंख्यक समुदाय के अपने भाई-बहनों से अल्लाह के सामने नमाज पढ़कर दंगे रोकने को कहूंगी.

बंगाल के इन इलाकों में हुई थी हिंसा

बता दें कि रामनवमी के जुलूस के दौरान हावड़ा, हुगली जिले में हिंसा हुई थी. हुगली में शोभायात्रा पर पत्थरबाजी और आगजनी का मामला सामने आया था. यहां रिशरा क्षेत्र में हिंदू संगठन शोभायात्रा निकाल रहे थे. जुलूस में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल हुए थे. दिलीप घोष के जाने के बाद अचानक दो संप्रदायों में मारपीट शुरू हो गई थी.  

इससे पहले पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के जुलूस के बाद लगातार दो दिन तक अशांति के बाद शिबपुर क्षेत्र में स्थिति बिगड़ गई थी. कई घंटों इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं. रामनवमी उत्सव के दौरान हावड़ा जिले के काजीपारा इलाके में विश्व हिंदू परिषद और बंजरग दल ने शोभायात्रा निकाली थी. इस दौरान ही हिंसा हुई कई वाहनों को आग के हवाले किया गया था. पथराव भी हुआ था.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement