scorecardresearch
 

बंगाल: 'वोट देने ना जाएं BJP के कट्टर वोटर, वरना...', TMC विधायक की खुली धमकी

टीएमसी नेता और विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने विवादित बयान दे दिया है. उनकी तरफ से बीजेपी समर्थकों को खुली धमकी दी गई है. वोट ना करने की बात कही जा रही है.

Advertisement
X
तृणमूल विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती
तृणमूल विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल में राजनीतिक हिंसा का दौर जारी
  • विधानसभा में हंगामा, सड़क पर प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर राजनीतिक हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं. बीरभूम हिंसा की वजह से गरमाई वहां की राजनीति में विवादित बयानों ने भी आग में घी डालने का काम किया है. इसी कड़ी में पश्चिम बर्धमान जिले के पांडवेश्वर से तृणमूल विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा समर्थकों को खुलेआम धमकी दे दी है.

Advertisement

लाउदोहा ब्लॉक के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में विधायक ने जोर देकर कह दिया है कि कट्टर बीजेपी वोटर बाहर ना निकलें. उन्होंने कहा कि जो कट्टर भाजपा समर्थक हैं उन्हें डराएं -धमकाएं, उनसे कहें कि वे लोग वोट देने न जाए, अगर वे लोग वोट देने जाते हैं तो उसके बाद वे लोग कहां रहेंगे खुद तय कर लें और अगर वह लोग वोट देने नहीं जाते हैं तो हम लोग समझेंगे कि वह हमारे समर्थन में हैं.

इस संबंध में आसनसोल के पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि तृणमूल विधायक यह समझ गए हैं कि भाजपा के लोग वोट देंगे तो उनकी हार तय है. उन्होंने इस तरह से धमकी दी है ,यह नहीं दी होती तो अच्छा होता. वह तो अनुव्रत मंडल के शिष्य हैं और हो सकता है कि कुछ दिन बाद अनुब्रत मंडल जेल में होंगे. इस तरह धमकी देते रहेंगे तो अनुब्रत मंडल को जेल में लूडो खेलने के लिए दो-तीन लोगों की जरूरत होगी. तो हो सकता है यह जाएंगे.

Advertisement

अब इस तरह का बयान तब सामने आया है जब पश्चिम बंगाल में हर दूसरे दिन राजनीतिक हिंसा भड़कती दिख रही है. बीरभूम हिंसा के बाद से तो राज्य में स्थिति काफी तनावपूर्ण बन गई है. आलम ये है कि उस मुद्दे की वजह से विधानसभा में विधायकों के बीच हाथापाई भी देखने को मिल गई. उस घटना के बाद बीजेपी के पांच विधायकों को निलंबित कर दिया गया है. लेकिन पार्टी का आरोप है कि स्पीकर द्वारा एकतरफा कार्रवाई की गई है और वे इसका विरोध करने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement