scorecardresearch
 

Indian Railway: यात्रियों को बड़ी राहत, इन ट्रेनों में जनरल टिकट से सफर की इजाज़त, देखें रेलवे की लिस्ट

Railway General Ticket: भोपाल मंडल की कुछ ट्रेनों में यात्री अब अनारक्षित टिकट यानी जनरल टिकट लेकर पहले की तरह यात्रा कर सकते हैं. यह सुविधा भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस में मिलेगी.

Advertisement
X
Indian railway to open general ticket counter
Indian railway to open general ticket counter
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे यात्री
  • रेलवे के फैसले से यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

IRCTC, Western Central Railway General Ticket: पश्चिम मध्य रेलवे ने भोपाल मंडल की 5 ट्रेनों में जनरल टिकट (General Ticket) की सुविधा शुरू करने जा रहा है. रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. यह सुविधा भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, भोपाल-दाहोद  एक्सप्रेस में 05 दिसंबर से मिलेगी.

इन ट्रेनों में यात्री अब अनारक्षित टिकट लेकर पहले की तरह सफर कर सकेंगे. इसके अलावा रानी कमलापति, संत हिरदारम नगर, इटारसी और बिना समेत अन्य स्टेशनों से गुजरने वाली 20 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए रेलवे सामान्य टिकट की बिक्री जल्द शुरू करेगा. बता दें कि रेलवे ने कोरोना संक्रमण के चलते सामान्य टिकट काउंटर बंद कर दिये थे. लेकिन अब धीरे-धीरे सबकुछ पहले की तरह शुरू किया जा रहा है. 

इन ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा

  • ट्रेन संख्या 22163 भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस के एक जनरल क्लास (D1) और दो स्लीपर कोच ( DL1 & DL2) को अनारक्षित कोच निर्धारित किया गए है. अब इस ट्रेन में जनरल टिकट की सुविधा शुरू हो गई है. 
  • ट्रेन संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस के दो जनरल क्लास (D2 & D3) और दो स्लीपर कोच (DL1 & DL6) को अनारक्षित कोच निर्धारित किया गया है. इन कोचों  में जनरल टिकट की सुविधा  शुरू हो गई है.  
  • ट्रेन संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस के दो जनरल क्लास (D4 & D5) और दो स्लीपर कोच (DL1 & DL 2) को अनारक्षित कोच निर्धारित किया गया है. इन कोचों  में जनरल टिकट की सुविधा  शुरू हो गई है.  
  • ट्रेन संख्या 19324 भोपाल-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस के पांच  जनरल क्लास (D11 से  D15) और दो स्लीपर कोच (DL1 & DL 2) को अनारक्षित कोच निर्धारित किया गया है. इन कोचों  में जनरल टिकट की सुविधा  शुरू हो गई है.  
  • ट्रेन संख्या 19340 भोपाल-दाहोद  एक्सप्रेस के पांच जनरल क्लास (D11 से  D15) और दो स्लीपर कोच (DL1 & DL 2) को अनारक्षित कोच निर्धारित किया गया है. इन कोचों  में जनरल टिकट की सुविधा  शुरू हो गई है.  

ये भी पढ़ें - 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement