Indian Railways News: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है. वहीं, कई रूट्स पर ट्रेनों के फेरों में भी बढ़ोतरी की जा रही है. इस बीच पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न स्टेशनों पर कई स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) के समय में बदलाव करने का फैसला किया है. साथ ही 7 जोड़ी यानी 14 त्योहार स्पेशल ट्रेनों (Festival Special Train) के फेरों को अगली सूचना तक बढ़ा दिया है.
पश्चिम रेलवे ने ट्वीट करके जानकारी दी कि ट्रेन नंबर 09012 अहमदाबाद-मुंबई गुजरात स्पेशल का समय 20 सितंबर से अहमदाबाद से 07.05 बजे चलेगी और 04 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 09210 पुरी-वलसाड स्पेशल अब सूरत स्टेशन से अब 11.02 बजे चलेगी और 12.10 बजे वलसाड पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 06588 बीकानेर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर से बोईसर स्टेशन पर 13.14 बजे पहुंचेगी. तो वहीं, ट्रेन संख्या 04806 बाड़मार-यशवंतपुर स्पेशल 23 सितंबर से वापी स्टेशन से 12.34 बजे चलेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 02930 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 25 सितंबर से वापी स्टेशन पर 12.32 बजे पहुंचेगी और बोरीवली स्टेशन पर 14.05 बजे पहुंचेगी. जबकि बांद्रा टर्मिनस 15.00 बजे पहुंचेगी.
जून 2022 तक बढ़ाए गए इन फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों के फेरे
> ट्रेन नंबर 02989 दादर-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल
> ट्रेन नंबर 02990 अजमेर-दादर सुपरफास्ट स्पेशल
> ट्रेन संख्या 09707 बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर स्पेशल
> ट्रेन संख्या 09708 श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल
> ट्रेन नंबर 02490 दादर-बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल
> ट्रेन नंबर 02489 बीकानेर-दादर सुपरफास्ट स्पेशल
> ट्रेन नंबर 02940 जयपुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल
> ट्रेन नंबर 02939 पुणे-जयपुर सुरपफास्ट स्पेशल
> ट्रेन संख्या 09601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल
> ट्रेन संख्या 09602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर स्पेशल
> ट्रेन संख्या 04818 दादर-भगत की कोठी सुपरफास्ट स्पेशल
> ट्रेन संख्या 04817 को भरत की कोठी-दादर सुपरफास्ट स्पेशल
> ट्रेन संख्या 02474 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल
> ट्रेन संख्या 02473 बीकानेर-बांद्रा टर्मिन सुपरफास्ट स्पेशल
बता दें कि ट्रेन नंबर 02989, 09707, 02474, 02490 एवं 04818 की बुकिंग 20 सितंबर 2021 से की जा सकती है.