scorecardresearch
 

भारतीय रेलवे चला रहा 7663 स्पेशल ट्रेनें, पिछले एक महीने में 7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने की यात्रा

रेलवे ने 1 अक्टूबर से 5 नवंबर, 2024 तक स्‍पेशल ट्रेनों के जरिए करोड़ों यात्रियों को सुविधा प्रदान की है. भारतीय रेलवे इस त्‍योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए 7663 स्‍पेशल ट्रेनें चला रही है.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways

भारतीय रेल त्‍योहारी सीजन के दौरान 24 घंटे में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की कुल जनसंख्या से अधिक लोगों को उनके गंतव्‍य तक पहुंचाती है. बीते 04 नवंबर 2024 को गैर-उपनगरीय यात्रियों की सबसे अधिक संख्या. अब तक 1 अक्टूबर से 5 नवंबर, 2024 तक स्‍पेशल ट्रेनों के जरिये लगभग 7.5 करोड़ यात्रियों ने बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड की यात्रा की है. 

Advertisement

रेलवे ने 1 अक्टूबर से 5 नवंबर, 2024 तक स्‍पेशल ट्रेनों के ज़रिये 65 लाख यात्रियों को सुविधा प्रदान की है. भारतीय रेल इस त्‍योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए स्‍पेशल ट्रेनें चला रही है. इस वर्ष 01 अक्टूबर से 30 नवंबर, 2024 की अवधि के दौरान भारतीय रेल द्वारा 7,600 से अधिक स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले वर्ष लगभग 4,500 स्‍पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं. यह पिछले वर्ष की तुलना में 73% अधिक है.

भारतीय रेल ने 24 घंटे में तीन करोड़ यात्रियों को उनके गंतव्‍यों तक पहुंचाया है, जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की कुल जनसंख्या से भी अधिक है. 4 नवंबर, 2024 को कुल 120 लाख से अधिक (लगभग 20 लाख आरक्षित और 100 लाख से अधिक अनारक्षित गैर-उपनगरीय) यात्रियों ने यात्रा की है. इस वर्ष के दौरान एक दिन में यात्रा करने वाले यात्रियों का सबसे अधिक आंकड़ा है. भारतीय रेल द्वारा अब तक 1 अक्टूबर से 5 नवंबर, 2024 तक 4,521 स्‍पेशल ट्रेनें चलाई गईं हैं. इन स्‍पेशल ट्रेनों से 65 लाख यात्रियों को यात्रा की सुविधा मिली है. 

Advertisement

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से इस वर्ष पश्चिम रेलवे त्योहारी सीजन के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा सहित विभिन्न गंतव्यों के लिए लगभग 375 स्‍पेशल ट्रेनें चला रही है. ये स्‍पेशल ट्रेनें पश्चिम रेलवे से विभिन्न गंतव्यों के लिए चलाई जाने वाली नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त परिचालित की जा रही हैं. उपलब्धता और मांग के अनुसार नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जा रहे हैं. 

6 नवंबर 2024 को पश्चिम रेलवे ने 18 स्‍पेशल ट्रेनें चलाईं, जबकि 7 नवंबर 2024 को यात्रियों की सुविधा के लिए 14 स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. 7 नवंबर 2024 को पश्चिम रेलवे से चलने वाली ट्रेनों का विवरण:

मुंबई से:
1. ट्रेन संख्‍या 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से 09:30 बजे प्रस्थान करेगी.
2. ट्रेन संख्‍या 09055 बांद्रा टर्मिनस-उधना स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से 09:50 बजे प्रस्थान करेगी.
3. ट्रेन संख्‍या 09031 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से 12:15 बजे प्रस्थान करेगी.
4. ट्रेन संख्‍या 04712 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से 18:20 बजे प्रस्थान करेगी.
5. ट्रेन संख्‍या 09415 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से 19:25 बजे प्रस्थान करेगी.

Advertisement

सूरत/उधना/वापी/वलसाड से:
1. ट्रेन संख्‍या 09067 उधना-बरौनी स्पेशल उधना से 05:30 बजे प्रस्थान करेगी.
2. ट्रेन संख्‍या 09007 वलसाड-भिवानी स्पेशल वलसाड से 13:50 बजे प्रस्थान करेगी.
3. ट्रेन संख्या 09656 वलसाड-अजमेर स्पेशल वलसाड से 15:05 बजे प्रस्थान करेगी. 

वडोदरा से:
1. ट्रेन संख्‍या 03110 वडोदरा-सियालदह स्पेशल वडोदरा से 16:45 बजे प्रस्थान करेगी.

भावनगर से:
1. ट्रेन संख्‍या 09208 भावनगर टर्मिनस - बांद्रा टर्मिनस स्पेशल भावनगर टर्मिनस से 14:50 बजे प्रस्थान करेगी.

अहमदाबाद से:
1. ट्रेन संख्‍या 09416 गांधीधाम – बांद्रा टर्मिनस स्पेशल गांधीधाम से 00:30 बजे प्रस्थान करेगी.
2. ट्रेन संख्‍या 09419 अहमदाबाद – तिरुचिरापल्ली स्पेशल अहमदाबाद से 09:30 बजे प्रस्थान करेगी. 
3. ट्रेन संख्‍या 04166 अहमदाबाद- आगरा कैंट स्पेशल अहमदाबाद से 14:10 बजे प्रस्थान करेगी.

डॉ. अंबेडकर नगर से:
1. ट्रेन संख्‍या 09343 डॉ. अंबेडकर नगर – पटना स्पेशल डॉ. अंबेडकर नगर से 18:30 बजे प्रस्थान करेगी.

विनीत ने आगे बताया कि सुगम यात्रा सुनिश्चित करने और ट्रेनों की समयपालनता की निगरानी के लिए सभी स्तरों अर्थात रेलवे बोर्ड, जोनल, मंडल तथा स्टेशन स्तरों पर स्‍पेशल नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं. इन स्‍पेशल ट्रेनों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा जनता तक सूचना का समुचित प्रसार सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. यात्रियों को अतिरिक्त ट्रेन सेवाओं के बारे में सूचित करने के लिए नियमित ट्वीट, सोशल मीडिया पोस्ट, समाचार-पत्रों के माध्‍यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इसके अलावा टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ और जीआरपी स्टाफ सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से यात्रियों को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं. साथ ही पश्चिम रेलवे द्वारा कई एहतियाती उपाय किए गए हैं और स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के समुचित कार्यान्वयन के लिए विभिन्न विस्तृत व्यवस्थाएं की गई हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement