scorecardresearch
 

Summer Special Trains: पश्चिमी रेलवे इन रूट्स पर चलाने जा रहा समर स्पेशल ट्रेनें, शुरू हुई बुकिंग

Western Railway: पश्चिमी रेलवे ने विशेष किराये पर 6 समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. बांद्रा टर्मिनस - इज्जतनगर स्पेशल हफ्ते में दो दिन, शुक्रवार और रविवार को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर प्रस्थान कर अगले दिन 15:15 पर इज्जतनगर पहुंचेगी.

Advertisement
X
Western Railway Summer Special Trains
Western Railway Summer Special Trains
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें
  • 26 अप्रैल से शुरू हुई बुकिंग

Western Railway Summer Special Trains: गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) स्पेशल ट्रेनें चलाता है. इसी कड़ी में अब पश्चिमी रेलवे (Western Railway) ने विशेष किराये पर 3 जोड़ियों यानी 6 समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस - इज्जतनगर, डॉ अम्बेडकर नगर - नई दिल्ली और उधना - मंगलुरु के बीच चलाई जाएंगी. 

Advertisement

>09005/09006 बांद्रा टर्मिनस - इज्जतनगर समर स्पेशल ट्रेन

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 09005 बांद्रा टर्मिनस - इज्जतनगर स्पेशल हफ्ते में दो दिन, शुक्रवार और रविवार को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 09 बजकर 30 मिनट पर प्रस्थान कर अगले दिन 15:15 पर इज्जतनगर पहुंचेगी. यह ट्रेन 29 अप्रैल से 17 जून 2022 को चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 09006 शनिवार और सोमवार को इज्जतनगर से 20:00 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार और बुधवार को 04:45 पर बांद्रा पहुंचेगी. 

> 09301/09302 डॉ अम्बेडकर नगर - नई दिल्ली सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 09301 डॉ अम्बेडकर नगर - नई दिल्ली स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को डॉ अम्बेडकर नगर से 16:00  पर प्रस्थान कर अगले दिन 05:05 पर नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन 29 अप्रैल और से जून 2022 को चलेगी. ट्रेन में सफर के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है. वहीं, ट्रेन संख्या 09302 नई दिल्ली से हर शनिवार 19:15 पर प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07:25 पर डॉ अम्बेडकर नगर पहुंचेगी. ये ट्रेन 30 अप्रैल से 11 जून तक चलेगी. 

Advertisement

> 09057/09058 उधना - मंगलूरु साप्ताहिक स्पेशल

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 09057 उधना-मंगलुरु स्पेशल प्रत्येक रविवार को उधना से 20:00  पर प्रस्थान कर अगले दिन 18:15 पर मंगलूरु पहुंचेगी. यह ट्रेन 1 मई से 12 जून 2022 को चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 09058 मंगलूरु से हर सोमवार 19:45 पर प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19:00 पर उधना नगर पहुंचेगी. ये ट्रेन 02 मई  से 13 जून तक चलेगी. ट्रेन में सफर के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है. 

इन स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग 26 अप्रैल, 2022 से यात्री आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर शुरू हो गई है. बता दें, इससे पहले रेलवे ने उधना एवं बनारस के बीच विशेष किराये पर समर स्पेशल ट्रेनें (Summer Special Trains) चलाने का निर्णय लिया गया था. 

 

Advertisement
Advertisement